कश्मीर: सेना अधिकारी की हत्या की कोशिश, जवाबी फायरिंग में दो नागरिकों की मौत
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। शनिवार को शोपियां के गनोपारा में सेना की पेट्रोल पार्टी के एक काफिले पर करीब 100-150 पत्थरबाजों ने हमला कर दिया। बचाव में सेना की फायरिंग में दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। भीड़ ने सुरक्षा बलों के 11 वाहनों में आग लगा दी और सुरक्षाबलों पर पथराव किया। भीड़ ने सेना के एक अधिकारी को घेरकर मारने और कई गाड़ियों को जलाने का प्रयास भी किया।
सेना के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, "सेना का एक काफिले पर करीब 100-150 पत्थरबाजों ने हमला कर दिया और बाद में उनकी संख्या बढ़कर 200-250 तक पहुंच गई। भीड़ ने सेना की चार गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचाया और जलाने की कोशिश की। उग्र भीड़ ने सेना के एक अधिकारी को घेरकर जान से मारने और उनके हथियार छीनने की कोशिश भी की।"
पीआरओ ने बताया कि घिर जाने के बाद मजबूरी में सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पूरी कार्रवाई में हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए पीआरओ ने कहा, "अधिकारी को लिंचिंग से और सरकारी गाड़ियों को जलने से बचाने के लिए सेना ने कार्रवाई की। इसमें बुलेट्स लगने से करीब सात लोग घायल हुए और दो नागरिकों की मौत हो गई। इसके अलावा 11 गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।"
Created On :   28 Jan 2018 12:23 AM IST