मोदी के बयान पर पाक का पलटवार, 'अपने दम पर चुनाव जीतें'

Stop dragging us into your poll debate says Pakistan on Modis Statement
मोदी के बयान पर पाक का पलटवार, 'अपने दम पर चुनाव जीतें'
मोदी के बयान पर पाक का पलटवार, 'अपने दम पर चुनाव जीतें'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को गुजरात में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान की मिलीभगत के आरोप लगाए थे। पीएम के इस बयान पर सियासत होने के बाद अब पाकिस्तान भी सामने आ गया है। सोमवार को पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें पाक ने भारत से कहा है कि वो उसे चुनावी बहसों में घसीटना बंद करे। इसके साथ ही पाकिस्तान का ये भी कहना है कि अपने दम पर चुनाव जीतें, उसे बीच में न घसीटा जाए।


क्या कहना है पाकिस्तान का? 

 

 

दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोकपर्सन डॉ. मोहम्मद फैजल ने पीएम मोदी के बयान पर एक ट्वीट किया। डॉ. फैजल ने अपने ट्वीट में कहा कि "भारत को अपनी चुनावी बहसों में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए। भारत को अपने दम पर चुनाव जीतना चाहिए, न कि झूठी साजिशों के दम पर।" इसके आगे उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के इन आरोपों को "बेबुनियाद" और "गैर-जिम्मेदाराना" भी बताया है।

पाकिस्तान की नसीहत पर  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, ‘’पाकिस्‍तान हमें हिंदुस्‍तान के लोकतंत्र के बारे में बिल्‍कुल नसीहत ना दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में तो बिल्‍कुल नहीं।’’ उन्होंने कहा है, ‘’हमें देश के लोकतंत्र पर गर्व है। देश में कौन जीतेगा, ये भारत की जनता तय करेगी।’’

 



मोदी ने क्या कहा था? 

रविवार को बनासकांठा के पालनपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनते देखना चाहता है। पीएम ने रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि "पार्टी के सीनियर लीडर विधानसभा चुनाव के लिए सीमापार से मदद ले रहे हैं।" उन्होंने कहा कि "आखिर पाकिस्तान आर्मी के फॉर्मर डीजी सरदार अरशद रफीक और इंटेलिजेंस में बड़े पदों पर बैठे लोग अहमद पटेल को गुजरात का सीएम क्यों बनाना चाहते हैं?"

मणिशंकर के घर हुई पाक हाई कमिश्नर से मीटिंग

इसके अलावा पीएम मोदी ने इस रैली में कांग्रेस से सस्पेंड चल रहे मणिशंकर अय्यर पर भी हमला बोलते हुए कहा कि "पाकिस्तान हाईकमिश्नर के साथ मीटिंग करने के बाद वो (मणिशंकर) मुझे नीच बुलाते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि "मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि मणिशंकर अय्यर के घर पर एक सीक्रेट मीटिंग रखी गई, जिसमें पाकिस्तान के हाईकमिश्नर समेत, पाक के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे।" मोदी ने ये भी कहा कि "ये मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली और इसके अगले ही दिन मणिशंकर अय्यर ने मुझे "नीच" कह दिया।

क्या है इस मीटिंग का सच?

पीएम मोदी के मुताबिक, मणिशंकर अय्यर के घर पर हुई इस मीटिंग में गुजरात विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई और अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने की बात कही। इस मीटिंग में शामिल हुए भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने एक इंग्लिश न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा है कि "मैं भी उस मीटिंग में शामिल था और सिर्फ भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी।" इसके साथ ही बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में सीनियर जर्नलिस्ट प्रेमशंकर झा ने भी पीएम के इन आरोपों को झूठा करार दिया है। प्रेमशंकर झा भी मणिशंकर के घर हुई इस मीटिंग में शामिल थे, ऐसा इस रिपोर्ट में कहा गया है। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में प्रेमशंकर झा ने कहा है कि "इस मीटिंग में गुजरात या अहमद पटेल के बारे में कोई बात नहीं की गई थी।" उन्होंने आगे बताया कि "ये मीटिंग 6 दिसंबर को हुई थी और इसमें पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अहमद कसूरी भी मौजूद थे। इस मीटिंग में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर बात की गई थी।

गुजरात में पाकिस्तान की कैसे हुई एंट्री? 

दरअसल, गुजरात चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री मणिशंकर अय्यर के "नीच" वाले बयान के बाद हुई। बीते हफ्ते मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए "नीच" शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि "मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत "नीच" किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या जरूरत है?" इसके बाद पीएम मोदी ने भी इसको चुनावी मुद्दा बना दिया और मणिशंकर की बात को "गुजरातियों के अपमान" से जोड़ दिया।

पीएम ने किया पाकिस्तान का जिक्र

मणिशंकर का बयान आने के बाद पीएम मोदी ने गुजरात में पाकिस्तान का जिक्र किया था। पिछले हफ्ते बनासकांठा जिले के भाभर में एक रैली को एड्रेस करते हुए पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब मैं प्रधानमंत्री बना तो अय्यर पाकिस्तान गए थे। उन्होंने आगे कहा कि "अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों से कहा कि जब तक हम मोदी को रास्ते से नहीं हटाएंगे, तब तक दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं होंगे।" पीएम ने अय्यर के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या वो मेरी सुपारी देने पाकिस्तान गए थे?" मोदी ने आगे कहा कि "वो (अय्यर) ऐसे नता हैं, जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं कि पीएम मोदी को रोको। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया था। रास्ते से हटाने का मतलब क्या है? क्या वो पाकिस्तान को मेरी सुपारी दे रहे थे।

Created On :   11 Dec 2017 12:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story