जब पीएम मोदी से छात्र ने पूछा- अगले साल आपकी परीक्षा है, क्या आप भी नर्वस हैं?

student ask PM Modi- are you nervous for your next years examination
जब पीएम मोदी से छात्र ने पूछा- अगले साल आपकी परीक्षा है, क्या आप भी नर्वस हैं?
जब पीएम मोदी से छात्र ने पूछा- अगले साल आपकी परीक्षा है, क्या आप भी नर्वस हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम के तहत देशभर के लाखों छात्रों से बात की। छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्रों को आगामी परीक्षा को देखते हुए कुछ गुरुमंत्र दिए। इस दौरान पीएम मोदी और छात्रों के बीच जमकर सवाल-जवाब हुए। इन सब में एक छात्र का सवाल सबसे खास रहा। छात्र का सवाल था, "अगले साल हम दोनों की परीक्षा है, मेरी 12वीं बोर्ड की और आपकी लोकसभा चुनाव में, क्या आप भी नर्वस हैं?"

यह सवाल सुनकर पीएम मोदी भी अचानक सोच में पढ़ गए। हालांकि, फिर अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने उस सवाल का हंसकर जवाब भी दिया। मोदी ने कहा, "अगर मैं आपका शिक्षक होता तो मैं आपको गाइड करता कि आप जर्नलिस्ट बनें, क्‍योंकि ऐसे लपेट कर सवाल पूछने की ताकत पत्रकारों में ही होती है।" पीएम ने कहा, "परिणाम और अंक परीक्षा के बायप्रोडक्‍ट होते हैं। अंक के हिसाब से चलने से हम वो चीज प्राप्‍त नहीं कर सकते, जो हम करना चाहते हैं। मैं राजनीति में भी इसी सिद्धांत पर चलता हूं। अपना समय, अपनी शक्ति पूरी सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए लगाता हूं। चुनाव तो आता-जाता रहेगा। मेरे चुनाव के लिए देश के सवा सौ करोड़ लगे हुए हैं।’

पीएम मोदी ने इस सवाल के जवाब में यह भी कहा कि हमारे लिए तो 24 घंटे ही परीक्षा रहती है। उन्होंने कहा, "अगर भारत के किसी कोने में एक छोटी सी नगरपालिका का चुनाव होता है तो यह हमारे लिए परीक्षा ही है क्योंकि हारे तो मीडिया ब्रेकिंग न्यूज में "मोदी को झटका" लिखकर हेडलाइन चलाती है।"

कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर इस सवाल-जवाब का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "इस सवाल ने हर किसी के चेहर पर मुस्कान ला दी। एक छात्र ने मुझसे पूछा कि मैं अपनी परीक्षा के लिए कितना तैयार हूं।"

Created On :   16 Feb 2018 9:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story