अगले साल की दीपावली राम मंदिर में ही मनेगी: सुब्रमण्यम स्वामी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 5 दिसबंर को अयोध्या मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने वाली है। इसे पहले ही बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा और यह भक्तों के लिए अगली दीपावली तक खुल जाएगा। मुंबई में शनिवार को आयोजित "रामराज्य" विषय पर आयोजित एक व्याख्यान में उन्होंने भाषण देते हुए कहा, "हम आने वाली दीपावली राम मंदिर में ही मनाएंगे।" ये कोई पहली बार नहीं जब सुब्रमण्य स्वामी ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया हो। इस पहले भी मंदिर निर्माण को लेकर वो कई बयान दे चुके हैं।
स्वामी ने बोला, जहां तक है कि अयोध्या में अगले साल अक्टूबर तक राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो जाए क्योंकि सब कुछ तैयार है और निर्माण कार्य के लिए सारा सामान पहले ही बना लिया गया है। इनको सिर्फ आपस में स्वामी नारायण मंदिर की तरह जोड़ने की जरूरत है। स्वामी ने कहा,"इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही इस विषय में गहन चर्चा कर चुका है तो इसलिए सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास ऐसा कुछ भी खंडन करने के लिए बचा नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने कोर्ट में अतिरिक्त बहस की है कि उस जगह पर पूजा करना मेरा और हिंदु समुदाय का मौलिक अधिकार है। मुस्लिमों के पास वह अधिकार नहीं। उनकी रुचि सिर्फ प्रॉपर्टी में है। यह सामान्य है।" उन्होंने कहा कि "राम मंदिर के निर्माण के लिए नया कानून बनाने की जरूरत नहीं है। हम कानून ला सकते हैं, लेकिन मैं सोचता हूं इसकी जरूरत नहीं। क्योंकि हम यह केस जीत रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे।"
राह में आ रही रुकावटों को किया गया है दूर
इससे पहले पटना में एक समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी ने कहा था कि राम मंदिर की राह में आई रुकावटों को दूर किया जा रहा है। निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और अगली दीपावली तक राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूजा के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि केवल विकास की बात कर कोई वोट हासिल नहीं कर सकता। चुनावी कामयाबी के लिए हिंदुत्व को भी याद रखना जरूरी है।
Created On :   3 Dec 2017 12:38 PM IST