मौलवी की सलाह, निपाह वायरस से बचने के लिए कुरान पढ़ें

Sunni leader turns up with spiritual remedy to ward off Nipah virus
मौलवी की सलाह, निपाह वायरस से बचने के लिए कुरान पढ़ें
मौलवी की सलाह, निपाह वायरस से बचने के लिए कुरान पढ़ें

डिजिटल डेस्क, कोझीकोड। निपाह वायरस से बचने के लिए एक मौलवी ने कुरान पढ़ने की सलाह दी है। नज़र फैजी कुदाथयी ने इस्लाम के अनुयाइयों से कहा है कि निपाह वायरस को रोकने के लिए "आध्यात्मिक उपचार" सबसे कारगर तरीका है। उन्होंने वॉट्सऐप पर एक वॉइस मैसेज के जरिए बताया है कि मुसलमान लोग इस वायरस से बचाव के लिए "मनकूस मौलिद" का सहारा लें। साथ ही मौलवी ने कहा कि, कुरान के 36वें चैप्टर की सुराह-अल-यासीन को पढ़ें और शेख अब्दुल कादिर जिलानी का नाम एक हजार बार लें, तब जाकर इस बीमारी से बचाव हो सकता है।

क्या है मनकूस मौलिद
मनकूस मौलिद एक तरह की प्रार्थना है जो मलयाली लोग किसी तरह की बीमारी वगैरह से बचने के लिए पढ़ते हैं। ऐसी मान्यता है कि शेख जैनुद्दीन मखदूम ने 500 साल पहले "नकूस मौलिद" का उपयोग किया था। कुदाथयी ने कहा कि वरिष्ठ सुन्नी विद्वान वावद कुन्हाकोया मुसालीर ने उन्हें यह उपाय सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसे लोगों के द्वारा ग्रुप में किया जाना चाहिए।

कुदाथयी ने कहा कि कई साल पहले मल्लपुरम में संक्रामक रोग फैला था, तब प्रार्थना के सहारे उसे रोका गया था। उन्होंने कहा जब डॉक्टर उस संक्रामक रोग को ठीक नहीं कर पाए तो फिर इसे आध्यात्मिक तरीके से ठीक किया गया। वहीं दूसरी ओर इसका विरोध होना भी शुरू हो गया है। डब्ल्यूआईओ नेता सीपी सलीम ने कहा कि इस तरह की प्रार्थना गैरइस्लामिक है और सुन्नियों की यह प्रार्थना इस्लाम के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है। 

बता दें कि इस वायरस के चपेट में आने से केरल में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने केरल के अलावा 5 अन्य राज्यों में भी निपाह को लेकर सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इनमें जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना शामिल हैं। 

Created On :   24 May 2018 5:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story