- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Supreme Court allowed Air India for middle seats booking in foreign flights for next 10 days Centre Bombay High Court COVID19
दैनिक भास्कर हिंदी: SC का आदेश: एयर इंडिया अगले 10 दिनों तक मिडिल सीटों के लिए कर सकती है बुकिंग
हाईलाइट
- एयर इंडिया के विमानों में मिडिल सीट बुकिंग न रोकने की याचिका
- SC बोला- एयर इंडिया 10 दिनों तक मिडिल सीट कर सकती है बुक
- सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने केंद्र को फटकार भी लगाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश ला रहे एयर इंडिया को अगले 10 दिन तक फ्लाइट्स की मिडिल सीट पर यात्रियों को बैठाने की इजाजत सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है। एयर इंडिया के विमानों में बीच वाली सीट की बुकिंग न रोकने की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की।
इस दौरान कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया सिर्फ अगले 10 दिन तक ही बीच की सीट के लिए बुकिंग कर सकेगी। इसके बाद उसे बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा।दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट ने एयर इंडिया को विमानों में बीच की सीट खाली छोड़ने को कहा था। कोर्ट के इस आदेश को एयर इंडिया और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) and Air India are free to alter any norms it may consider appropriate during the pendency of the matter, said the Chief Justice of India Sharad Arvind Bobde in Supreme Court. https://t.co/zG1jkWPYSM
— ANI (@ANI) May 25, 2020
SC ने केंद्र को लगाई फटकार
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने ईद की छुट्टी के दिन अर्जेंट सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और एयर इंडिया को फटकार लगाते हुए कहा, आपको जनता के स्वास्थ्य की नहीं बल्कि विमानन कंपनी की ज्यादा चिंता हो रही है, लेकिन हमें पूरे देश की चिंता है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों तक नॉन-शेड्यूल विदेशी उड़ानों के लिए मिडिल सीट बुक कर सकती है। डीजीसीए के महानिदेशक और एयर इंडिया अगर जरूरी समझते हैं तो नियमों में छूट ले सकते हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लंदन से 145 भारतीयों को लेकर आया एयर इंडिया का विमान विजयवाड़ा में उतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown: एयर इंडिया ने कहा- भारत सरकार के निर्देश के बाद ही शुरू होंगी उड़ानें
दैनिक भास्कर हिंदी: वंदे भारत मिशन : सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु आई एयर इंडिया की फ्लाइट
दैनिक भास्कर हिंदी: एयर इंडिया उड़ान ढाका से 157 यात्रियों को लेकर चेन्नई पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: फिलीपींस से एयर इंडिया की फ्लाइट में स्वदेश लौटे 149 भारतीय