सहारा ऐंबी वैली अब टुकड़ों में नीलाम होगी, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सहारा की ऐंबी वैली अब टुकड़ों में बिकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त लिक्विडेटर ने इसे कई हिस्सों में बांटकर नीलामी की इजाजत मांगी थी। लिक्विडेटर ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सहारा एंबी वैली को किसी एक कंपनी द्वारा खरीद पाना मुश्किल है, ऐसे में इसे टुकड़ों में बेचना ही विकल्प है। इसके बाद कोर्ट ने सहारा की इस संपत्ति को टुकड़ों में नीलाम करने की अनुमित दे दी। अब एंबी वैली को कई हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 19 अप्रैल को होगी।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस ए. के सीकरी की तीन सदस्यीय स्पेशल बेंच ने एेंबी वैली की टुकड़ो में नीलामी को मंजूरी दी है। लिक्विडेटर की ओर से पेश वकील डेरियस खंबाता ने बुधवार को मामले की सुनवाई कर रही बेंच को बताया कि कई माध्यमों में विज्ञापन देने व अन्य तरीकों से एंबी वैली की नीलामी को प्रचारित किया गया, लेकिन कोई भी एक कंपनी या व्यक्ति इसे खरीदने के लिए सामने नहीं आया। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि महिंद्रा ग्रुप और पीरामल ग्रुप ने एंबी वैली को खरीदने में रूची दिखाई है।
बेंच को यह भी बताया गया कि एंबी वैली में मौजूद एयरपोर्ट, इंटरनेशनल स्कूल, गोल्फ कोर्स, होटल और कन्वेंशन सेंटर को एक साथ के बजाय अलग से नीलाम किया जा सकता है। इसके बाद ज्यादा खरीदार सामने आ सकते हैं। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ऐंबी वैली में बिजली, पानी और मेनटेनेंस का काम देखने वाली फर्म्स को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन में गिरावट नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि सहारा की एंबी वैली टाउनशिप पुणे में स्थित है। यह 8,900 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैली हुई है। इसमें लग्जरी रिजॉर्ट, होटल, स्वीमिंग पूल, स्कूल, गोल्फ कोर्स और एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। एंबी वैली की मार्केट वैल्य वर्तमान में 38,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।
Created On :   7 Feb 2018 10:36 PM IST