हिट एंड रन मामला: सुप्रीम कोर्ट से सलमान की याचिका मंजूर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2002 के हिट एंड रन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान की एक याचिका को मंजूरी दे दी है। सलमान खान ने इस मामले में अपने जामनती को बदलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। सलमान खान के द्वारा दायर अर्जी में कहा गया था कि इस मामले में वह अपने जमानती जयराम रेशमा शेट्टी को बदलना चाहते हैं, क्योंकि वह अपना फ्लैट बेचना चाहती हैं। उन्हें जमानती होने के कारण अपने फ्लैट को बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से सलमान रेशमा के बजाय गुरमीत सिंह जोली को अपना नया जमानती बनाना चाहते थे।
यह था मामला
गौरतलब है कि सलमान खान को 2002 की इस घटना में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ महारष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बता दें कि हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि दुर्घटना के समय सलमान खान शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे, यह आरोप साबित करने में अभियोजन पक्ष असफल रहा है। साथ ही सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी रविन्द्र पाटिल की गवाही को भी कोर्ट ने विश्वास के काबिल नहीं माना था। बता दें की यह घटना अक्टूबर 2002 की है जिसमें मुंबई के बांद्रा इलाके में एक दुकान के बाहर सड़क के किनारे सो रहे पांच लोगों पर सलमान की लैंडक्रूजर चढ़ गई थी।
सलमान 2016 में हुए बरी
इस दुर्घटना में जहां एक शख्स के मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिस पर फैसला सुनाते हुए मुंबई सत्र न्यायालय ने सलमान खान को दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। जिस पर सलमान खान ने जेल जाने से बचने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था। जिसके बाद सलमान खान की अपील पर हाईकोर्ट ने दिसम्बर 2016 को उन्हें सब आरोपों से बरी कर दिया था।
Created On :   23 Feb 2018 8:56 PM IST