सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा जबलपुर पहुंचे
- शुक्रवार सुबह उनका गोंडवाना एक्सप्रेस से जबलपुर आगमन हुआ है।
- रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता और अन्य जस्टिस ने किया।
- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा जबलपुर पहुंच गए हैं।
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का जबलपुर पहुंच गए हैं। शुक्रवार सुबह उनका गोंडवाना एक्सप्रेस से जबलपुर आगमन हुआ है। रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता और अन्य जस्टिस ने किया।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा जबलपुर पहुंचे। सुबह रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि पहले सीजेआई दीपक मिश्रा गुरुवार 28 जून की देर शाम एयर इंडिया के विमान से दिल्ली से जबलपुर आने वाले थे। मगर जबलपुर में मौसम खराब होने से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिससे विमानों की आवाजाही ठप हो गई थी। यही कारण है कि अब वे रेलमार्ग से जबलपुर पहुंचे हैं। दीपक मिश्रा जबलपुर में नए जिला एवं सेशन कोर्ट के भवन का उद्घाटन करेंगे।
Created On :   29 Jun 2018 1:39 PM IST