845 पन्नों की रिपोर्ट पर बोला सुप्रीम कोर्ट- हम यहां कूड़ा लेने नहीं बैठे हैं 

Supreme Court on 845 pages report- we are not sitting here to collect garbage
845 पन्नों की रिपोर्ट पर बोला सुप्रीम कोर्ट- हम यहां कूड़ा लेने नहीं बैठे हैं 
845 पन्नों की रिपोर्ट पर बोला सुप्रीम कोर्ट- हम यहां कूड़ा लेने नहीं बैठे हैं 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने मंगलवार को एक रिपोर्ट पर केन्द्र सरकार को जमकर फटकार लगाई। यह रिपोर्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर थी। 845 पेज की इस रिपोर्ट को बेंच ने कूड़ा बताते हुए खारिज कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार सारा कूड़ा हम पर डालना चाहती है और हम बता दें कि हम यहां कूड़ा लेने नहीं बैठे हैं।

बेंच ने इस रिपोर्ट पर सरकारी वकील को सुनाते हुए कहा, "रिपोर्ट में आधी अधूरी जानकारी है। अगर हलफनामे में कोई तथ्य न हों तो उन्हें फाइल करने का कोई औचित्य नहीं है। आपने हलफनामे का खुद भी अध्ययन नहीं किया और आप चाहते हैं कि हम इसे देखें। हम इसे रेकॉर्ड में नहीं लेने जा रहे हैं।" बेंच ने कहा, "जो कचरा आपके पास पड़ा है, आप वो हमारे पास फेंक देते हैं। हम कूड़ा करकट उठाने वाले नहीं हैं। ये सब करना बंद करिए।"

बता दें कि बेंच सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सुनवाई कर रही थी। इस पर सरकार का पक्ष रखते हुए काउंसल ने 845 पेज का हलफनामा पेश करने की बात कही। बेंच ने काउंसल से इससे जुड़े कुछ सवाल पूछे, जिनका जवाब काउंसल नहीं दे सके। इसके बाद दोनों जस्टिस का गुस्सा फूट पड़ा। बेंच ने यह भी कहा, "आप क्या करना चाहते हैं? क्या आप हमें प्रभावित करना चाहते हैं? हम इससे कतई प्रभावित नहीं हुए।"

Created On :   6 Feb 2018 8:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story