SC करेगा अब 'कोयला घोटाला' मामले से जुड़ी हर याचिका पर सुनवाई

supreme court to hear all petitions challenging order of special court related to coal cases
SC करेगा अब 'कोयला घोटाला' मामले से जुड़ी हर याचिका पर सुनवाई
SC करेगा अब 'कोयला घोटाला' मामले से जुड़ी हर याचिका पर सुनवाई

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि 'कोयला घोटाला' मामलों की सुनवाई के लंबित रहने के दौरान विशेष अदालत द्वारा पारित किसी भी आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई केवल शीर्ष न्यायालय (SC) ही करेगा।

न्यायमूर्ति एमबी लोकुर की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि वह न्यायालय द्वारा 25 जुलाई 2014 को पारित आदेश पर फिर से गौर नहीं करेगी, जिसमें कहा गया था कि कोयला घोटाला मामलों की सुनवाई के लंबित रहने के दौरान विशेष अदालत के किसी भी अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई केवल न्यायालय करेगा।

पीठ ने कहा, हमें नहीं लगता कि न्यायालय के 25 जुलाई 2014 के आदेश पर फिर से विचार करना उचित होगा। न्यायालय ने यह आदेश उन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिया, जिनमें यह मामला सामने रखा था कि कोयला मामलों की सुनवाई के लंबित रहने के दौरान विशेष अदालत द्वारा पारित आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई क्या दिल्ली उच्च न्यायालय कर सकता है?

Created On :   13 July 2017 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story