सबरीमाला मामले के बाद सीएए की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
- सबरीमाला मामले के बाद सीएए की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह सबरीमला मामले में दलीलें पूरी होने के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
सबरीमाला मंदिर में प्रार्थना को लेकर विश्वास बनाम अधिकार की लड़ाई चल रही है, जिस पर सुनवाई के बाद ही शीर्ष अदालत सीएए याचिका पर सुनवाई करेगी।
सबरीमाला से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 16 मार्च से शुरू होने की संभावना है। शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र ने अभी तक इस मामले पर जवाब दाखिल नहीं किया है।
प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और सूर्यकांत की पीठ ने अपने फैसले के बारे में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को बताया, क्योंकि उन्होंने सीएए मामले पर सुनवाई की तारीख तय करने पर जोर दिया था।
अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने शीर्ष अदालत से कहा कि केंद्र अगले सप्ताह तक जवाब दाखिल करेगा।
नौ न्यायाधीशों वाली पीठ विभिन्न धार्मिक मुद्दों की जांच कर रही है, जिसमें मस्जिदों के अलावा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश, दाउदी बोहरा समुदाय में महिलाओं के खतने की प्रथा और उन पारसी महिलाओं का टेंपल ऑफ फायर में प्रवेश शामिल है, जिन्होंने समुदाय के बाहर शादी की है।
Created On :   5 March 2020 8:01 PM IST