सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो पर घमासान, बीजेपी बोली- आतंकियों के हौसले बुलंद कर रही है कांग्रेस
- इस स्ट्राइक का श्रेय भी बीजेपी ने सेना को देने की बजाय पीएम मोदी को दिया।
- कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिए सेना के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक दलों में घमासान छिड़ गया है। इस वीडियो पर बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे के सामने आ गई है। कांग्रेस जहां इस वीडियो को बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ाने का औजार बता रही है। वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस के इन बयानों को आतंकियों को समर्थन करने वाली बयानबाजी बता रहे हैं।
कांग्रेस ने लगाया राजनीतिक फायदा लेने का आरोप
सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने लाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिए सेना के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी इसका खुलासा कर राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी की लोकप्रियता जब-जब कम होती है तो वे इस तरीके की बेशर्म हरकत करते हैं। इस स्ट्राइक का श्रेय भी बीजेपी ने सेना को देने की बजाय पीएम मोदी को दिया।"
The nation needs to be cautioned that whenever Modi govt starts failing, whenever Amit Shah ji"s BJP start losing, they misuse the valour of the Army for their political benefit: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/2QbLbfdoxY
— ANI (@ANI) June 28, 2018
पूरी मोदी सरकार ही फेक है : संजय निरुपम
इस मामले पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को फेक बताया है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक ही नहीं पूरी मोदी सरकार ही फेक है। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी सबसे बड़े फेक इंसान हैं। अभी हाल ही में वे मुंबई में 1975 के आपातकाल को बताने आए थे, लेकिन 2018 की अघोषित इमरजेंसी पर वे कुछ नहीं बोले।"
Not only #SurgicalStrike, the entire Modi govt is fake PM Modi is the most fake person. In 2018 PM Modi comes to Mumbai to address on 1975"s Emergency and doesn"t talk about 2018: Sanjay Nirupam, Congress in Mumbai pic.twitter.com/Kk0UjItMoo
— ANI (@ANI) June 28, 2018
क्या सेना का मनोबल तोड़ना ही कांग्रेस का उद्देश्य है : बीजेपी
कांग्रेस की ओर से सर्जिकल स्ट्राइल के वीडियो पर आए इन बयानों के बाद बीजेपी ने पलटवार किया। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अभी भी सर्जिकल स्ट्राइक को फेक बता रही है। उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक के विरोध में इस तरह की बयानबाजी कर कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवादियों के हौसले को मजबूत करने का काम कर रही है।" रविशंकर ने कहा, "क्या देश की सेना के मनोबल को तोड़ना ही कांग्रेस पार्टी का एक मात्र उद्देश्य बचा है?" उन्होंने यह भी कहा कि जब पूरा देश भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों के साहस पर गर्व कर रहा था तो राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कहा था।
The people who will be most happy with the statement of Congress leaders are the terrorists in Pakistan. Congress will get a certificate from some terrorist organisations of Pakistan just like Ghulam Nabi Azad got the certificate from Lashkar-e-Taiba: Union Minister RS Prasad pic.twitter.com/FEUKj8tOL6
— ANI (@ANI) June 28, 2018
विदेश मंत्रालय ने कहा- 2016 में ही कर दी थी स्थिति स्पष्ट
इस मामले में जब विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रविश कुमार से सवाल किया गया तो उनका जवाब था, "पाकिस्तान द्वारा पाले जा रहे आतंक के खिलाफ हमारी नीति स्पष्ट है। पाकिस्तान को आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए कदम उठाने होंगे। जहां तक वीडियो का सवाल है। हमने हमारा पक्ष 2016 में ही स्पष्ट कर दिया था।" बता दें कि 29 सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय ने इसके होने की पुष्टि की थी।
Our position on terrorism emanating out of Pakistan is very clear. Pak has to take steps to control terrorism which is coming out of its territory. As far as the video is concerned, we had made our position on #Surgicalstrike very clear even in 2016: Raveesh Kumar, MEA pic.twitter.com/V6j8YcMep3
— ANI (@ANI) June 28, 2018
Created On :   28 Jun 2018 8:14 PM IST