सुशांत केस: NCB ऑफिस से निकलीं रिया चक्रवर्ती, दूसरे दिन की पूछताछ खत्म
- रिया चक्रवर्ती की नहीं हुई गिरफ्तारी
- जारी रहेगी पूछताछ
- सुशांत सिंह की मौत के मामले में CBI और NCB की जांच जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB की टीम तेजी से जांच कर रही है। आज फिर से एनसीबी दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गई। ड्रग्स कनेक्शन की जांच के एनसीबी ने SIT का गठन किया है। SIT के हेड केपीएस मल्होत्रा रिया से दूसरे राउंड की पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी रिया से पूछताछ की जाएगी।
रविवार को भी रिया से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर 6 घंटे पूछताछ की गई थी। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान दिया था कि, उन्होंने अग्रिम जमानत दायर नहीं की है और रिया अपनी गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। शनिवार को एनसीबी ने सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को भी हिरासत में ले लिया था।
वहीं सुशांत राजपूत की मौत के मामले में CBI की जांच का आज (7 सितंबर) 18वां दिन है। सीबीआई और ईडी भी इस केस में रिया और सुशांत के करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है। CBI की टीम क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए शनिवार को एम्स के डॉक्टरों और बहन मीतू के साथ बांद्रा में सुशांत के घर गई थी।
सुशांत सिंह राजपूत मामला LIVE Updates:
सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई शिकायत
रिया चक्रवर्ती ने फर्जी मेडिकल पर्चे को लेकर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही दिल्ली स्थित RML हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी जानकारी दी है। जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के तहत केस दर्ज कराया गया है।
Rhea Chakraborty"s complaint states that Priyanka had sent Sushant a prescription by Dr Tarun Kumar and he "appears to have prescribed medication controlled under Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985 to Sushant without any consultation as mandated by law."
— ANI (@ANI) September 7, 2020
विसरा रिपोर्ट 10 दिन के अंदर आएगी
सुशांत के विसरा की जांच कर रही एम्स की टीम के मेडिकल बोर्ड की मीटिंग 17 सितंबर को होगी। इस फॉरेंसिक पैनल में 6 डॉक्टर हैं। फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, कहीं सुशांत को कोई जहर तो नहीं दिया गया था। AIIMS के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड और सुशांत केस के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने सोमवार को बताया, 10 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट आ जाएगी।
AIIMS Forensic Board is conducting viscera test in SSR case to check for poisoning. Result to come within ten days:(Prof) Dr Sudhir Gupta, Head of Forensic Dept at AIIMS Chairman of Medical board formed in #SushantSinghRajputDeathCase
— ANI (@ANI) September 7, 2020
जैद और बासित की जमानत याचिका खारिज
एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए गए ड्रग पेडलर जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार की जमानत याचिकाओं को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दोनों 9 सितंबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में हैं।
Mumbai Sessions Court adjourns hearing in bail applications of Zaid Vilatra and Abdul Basit, till 9th September, in drug case related to Sushant Singh Rajput death case
— ANI (@ANI) September 7, 2020
शोविक, मिरांडा और जैद का हुआ मेडिकल टेस्ट
सोमवार को एनसीबी ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और जैद विलात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया। इसके बाद तीनों को वापस एनसीबी ऑफिस लाया गया। हिरासत में हर 24 घंटे में आरोपियों का मेडिकल टेस्ट होगा।
- एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती
Actor Rhea Chakraborty arrives at Narcotics Control Bureau office in Mumbai for the second day as part of the investigation related to #SushantSinghRajputCase. pic.twitter.com/8zV2zyroQm
— ANI (@ANI) September 7, 2020
- एक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज अनुज केसवानी को ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसका नाम कैजान इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
Mumbai: Narcotics Control Bureau (NCB) has arrested one Anuj Keswani for alleged drug peddling. His name was revealed during the interrogation of Kaizen Ibrahim
— ANI (@ANI) September 7, 2020
अब तक कई लोग हुए गिरफ्तार
ड्रग्स कनेक्शन में अब तक सुशांत के स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित परिहार, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी को गिरफ्तार किया जा चुका है। कैजान इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शनिवार उसे कोर्ट से जमानत मिल गई।
शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर
कोर्ट ने शोविक, सैमुअल और दीपेश को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा है। एनसीबी ने शुक्रवार देर रात शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।
Created On :   7 Sept 2020 9:36 AM IST