लॉन्‍च हुई PM मोदी की किताब 'एग्‍जाम वॉरियर्स'

Sushma Swaraj and Prakash Javdekar launching Exam Warriors book by PM Narendra Modi 
लॉन्‍च हुई PM मोदी की किताब 'एग्‍जाम वॉरियर्स'
लॉन्‍च हुई PM मोदी की किताब 'एग्‍जाम वॉरियर्स'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छात्रों के लिए लिखी गई किताब "एग्‍जाम वॉरियर्स (Exam Warriors) रिलीज हो गई है। इसे विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को जारी किया। इस किताब का प्रकाशन पेंग्विन बुक्स ने किया है। 208 पेजों की किताब की कीमत 85 रुपये है। लॉन्च होने से दो दिन पहले इस किताब की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी की यह कुल मिलाकर पांचवी और परीक्षा से जुड़ा तनाव मिटाने के लिए छात्रों के लिए पहली किताब है। "एग्जाम वॉरियर्स" नाम से प्रकाशित इस किताब में पीएम मोदी ने तीन स्तर पर स्टूडेंट को तनाव से बचने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने के टिप्स दिए हैं। सबसे पहले बताया गया है कि किस तरह अंकों के पीछे न भागकर गुणवत्ता की पढ़ाई पर फोकस करें।

इसके अलावा योग और दूसरे साधनों से परीक्षा के समय किस तरह खुद को तनाव से दूर करें। मोदी ने कुछ अपने और कुछ दूसरे महापुरुषों की जिंदगी के प्रसंगों से बताया गया कि किस तरह पढ़ाई से जुड़े तनाव को न सिर्फ दूर किया जाए बल्कि जीवन के पाठ को आसानी से पढ़ सकें।

25 मंत्रों वाली किताब में पीएम मोदी ने बताया है कि छात्रों को एग्जाम किसी त्योहार और उत्सव की तरह सेलिब्रेट करना चाहिए। स्टूडेंट को पहले अपनी ताकत को पहचानना चाहिए, एक बार वह ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे तो नंबरों की फिक्र अपने आप दूर हो जाएगी।

अपनी किताब में उन्होंने युवाओं के लिए लिखा है कि किसी को धोखा देना सबसे सस्ता काम है। अभी तुम्हारा समय है इसका भरपूर इस्तेमाल करें। छात्रों को अपना एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसको फॉलो भी करना चाहिए।
 


बता दें कि कुछ समय पहले पीएम मोदी ने अपने "मन की बात" कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा में तनाव के मुद्दे को लेकर चिंता जताई थी। "मन की बात" के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने छात्रों से कहा था कि परीक्षा एक तरह से अपनी क्षमता पहचानने का एक तरीका होता है। लिहाजा हर छात्रों को अपनी ताकत पहचाननी चाहिए। उन्होंने यह भी छात्रों को सुझाव दिया था कि छात्रों के मन से परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए स्कूलों में हर साल "परीक्षा उत्सव" की मनाना चाहिए।

Created On :   3 Feb 2018 10:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story