सुषमा स्वराज का ऐलान- गीता के मां-बाप को ढूंढने पर 1 लाख का इनाम

Sushma Swaraj announce reward of 1lak for find out Gitas Parents
सुषमा स्वराज का ऐलान- गीता के मां-बाप को ढूंढने पर 1 लाख का इनाम
सुषमा स्वराज का ऐलान- गीता के मां-बाप को ढूंढने पर 1 लाख का इनाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने मार्मिक स्वभाव के चलते हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। कभी पाकिस्तान की बच्ची को वीजा देना तो कभी विदेश से अपने लोगों को वापस लाना। ऐसे ही अनेक कामों में एक काम और जुड़ गया है। सुषमा ने पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के मां-बाप को खोजने के लिए एक नई मुहिम चलाई है।

सुषमा स्वराज ने कहा कि जो भी गीता के मां-बाप को खोज कर लाएगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। गीता से बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा "जब भी मैं गीता से मिलती हूं तो वो शिकायत करती है और कहती है कि मैडम किसी तरह मेरे मां-बाप को ढूंढ दो।"

"हम उठाएंगे जिम्मा"
विदेश मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी गीता के मां-बाप हो सामने आए। इसके साथ ही स्वराज ने कहा कि हम इस बेटी को बोझ नहीं बनने देंगे। इसकी शादी और पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी हम उठाएंगे।

असली नाम है गुड्डी
इस दौरान सुषमा स्वराज ने गीता के बारे में बताते हुए कहा कि गीता का असली नाम गुड्डी है। गुड्डी बचपन से पाकिस्तान में थी, जिसे केंद्र सरकार की कोशिश के बाद भारत लाया गया। कई लोग गुड्डी के मां-बाप बनकर सामने आए थे लेकिन उनकी सच्चाई साबित नहीं हो सकी।

कौन है गीता
पाकिस्तान से 2015 में गीता नाम की एक लड़की को भारत लाया गया था। यह लड़की बोल और सुन नहीं पाती है। गीता को भारत लाने में विदेश मंत्रालय और सुषमा स्वराज का अहम रोल था। बता दें कि इस लड़की के परिजनों की पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं कई लोग गीता को अपनी बेटी बताने का दावा कर चुके है, लेकिन गीता के असली मां-बाप अभी तक नही मिल पाए हैं।

Created On :   2 Oct 2017 12:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story