पति को दुबई में आया ब्रेन स्ट्रोक, महिला को ट्वीट के जरिए मिली सुषमा से मदद

sushma swaraj helps indian woman granted emergency visa visit crirtical husband in dubai
पति को दुबई में आया ब्रेन स्ट्रोक, महिला को ट्वीट के जरिए मिली सुषमा से मदद
पति को दुबई में आया ब्रेन स्ट्रोक, महिला को ट्वीट के जरिए मिली सुषमा से मदद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने एक महिला की ट्वीट के बाद उसकी मदद की है। सुषमा स्वराज की ओर से ऐसा कई बार हो चुका है जब लोगों ने उनसे ट्वीट के जरिए मदद मांगी है और उन्होंने हर बार मदद की है। दरअसल गरिमा नाम की भारतीय महिला के पति को दुबई में ब्रेन स्ट्रोक आया, इसके बाद उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पति का हाल जानकर महिला ने तुरंत ही यूएई के लिए अर्जेंट वीजा का आवेदन किया। इसके बाद गरिमा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया और तत्काल वीजा को लेकर केंद्रीय मंत्री से सहयोग की अपील की।

गरिमा ने बताया कि मैंने मेडिकल इमरजेंसी के तहत अर्जेंट वीजा के लिए आवेदन किया है। गरिमा ने सुषमा स्वराज से अनुरोध किया कि मुझे उम्मीद है कि वीजा आ जाएगा, लेकिन कृपया एक बार आप इस मामले को देख लीजिए, क्योंकि शुक्रवार को यूएई एंबेसी बंद रहती है। महिला ने 18 जनवरी को केंद्रीय मंत्री को ये ट्वीट किया था।

गरिमा ने अगले ट्वीट में लिखा कि अगर आज ही मुझे वीजा नहीं मिला तो मैं शनिवार दोपहर तक यात्रा नहीं कर पाऊंगी। मेरे पति की हालत बहुत ख़राब है। इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने जवाब दिया और हरसंभव मदद की बात कही। उन्होंने 19 जनवरी को सुबह 6 बजे ट्वीट का रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा कि मुझे यह जानकर दुख हुआ। हम पूरी मदद करेंगे।

इसके बाद गरिमा ने 19 जनवरी को सुबह 8।35 पर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने बताया कि मुझे खुद केंद्रीय मंत्री ने कॉल किया। एक पल के लिए मुझे भरोसा नहीं हुआ। उस समय वो पुडुचेरी जा रही थीं और रास्ते में उन्होंने मुझसे बात की। उन्होंने बताया कि दूतावास के अधिकारी रात 9।30 बजे से ही मेरे वीजा को लेकर काम कर रहा है। गरिमा ने इसके लिए सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया। इसके बाद गरिमा को वीजा मिल गया। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। गरिमा ने ट्वीट में अपने पति के साथ अस्पताल की तस्वीर शेयर की।

Created On :   20 Jan 2018 6:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story