न्यूयॉर्क पहुंचीं सुषमा स्वराज, एक हफ्ते तक अमेरिका के दौरे पर

Sushma Swaraj in New York to attend UN General Assembly meet
न्यूयॉर्क पहुंचीं सुषमा स्वराज, एक हफ्ते तक अमेरिका के दौरे पर
न्यूयॉर्क पहुंचीं सुषमा स्वराज, एक हफ्ते तक अमेरिका के दौरे पर

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूएन महासभा की सोमवार से शुरू होने वाली बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। इस वार्षिक सभा में सोमवार को अमेरिका, जापान और भारत के बीच त्रिपक्षीय वार्ता होगी। इसके साथ ही विदेश मंत्री स्वराज भूटान के प्रधानमंत्री तहेशिंग तोबगे के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।

72 वें सत्र की औपचारिक बैठक सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के मुद्दों पर चर्चा के लिए डॉनल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित सम्मेलन की शुरुआत के साथ होगी। साथ ही  विदेश मंत्री 23 सितंबर को यूएन सभा में भाषण देंगी। स्वराज एक सप्ताह से अधिक समय तक अमेरिका में रहेंगी। इस दौरे पर उनके साथ भारत का एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल भी है। इस लंबे दौरे के दौरान सुषमा स्वराज 20 से अधिक द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय चर्चाओं में हिस्सा लेंगी। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।

 

 

 

गौरतलब है कि स्वराज अपनी बैठक के दौरान आतंकवाद के अलावा, पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर, यू एन में सुधार, जलवायु परिवर्तन और संयुक्त राष्ट्र महासभा में अन्य शांति रखने वाले मुद्दों को भी उठाएंगी।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कोई भी जानकारी न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर रीजनल मीटिंग में पाकिस्तान के विदेश मंत्री मौजूद रहते हैं तो मुलाकात हो सकती है। इसकी कोई औपचारिक जानकारी नहीं है। विदेश मंत्री यूएन में अपने संबोधन के अगले दिन स्वदेश वापस लौटेंगी।


 

Created On :   18 Sept 2017 8:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story