लोकसभा चुनाव न लड़ने का मतलब यह नहीं कि मैं राजनीति से सन्यास ले रही हूं : सुषमा

Sushma Swaraj says, I never said I will retire from politics
लोकसभा चुनाव न लड़ने का मतलब यह नहीं कि मैं राजनीति से सन्यास ले रही हूं : सुषमा
लोकसभा चुनाव न लड़ने का मतलब यह नहीं कि मैं राजनीति से सन्यास ले रही हूं : सुषमा
हाईलाइट
  • सुषमा ने कहा कि वे अभी राजनीति से सन्यास नहीं ले रही हैं
  • सुषमा ने पिछले दिनों कहा था कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी
  • सुषमा स्वराज ने राजनीति से सन्यास लिए जाने के कयासों पर दिए जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं लड़ रही हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे राजनीति से सन्यास ले रही हैं। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुषमा स्वराज से उनके 2019 में लोकसभा चुनाव न लड़ने के ऐलान पर सवाल किया गया था। इसी का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही। सुषमा ने कहा, "मैं जब भी कभी चुनाव प्रचार के लिए जाती हूं, तो मैं कह देती हूं कि कार्यक्रम बंद दरवाजों में होना चाहिए। मेरे स्वास्थ्य के लिए धूल हानिकारक है और इसीलिए धूल से बचने के लिए मुझे डॉक्टरों ने यह हिदायत दी है। इसीलिए मैंने कहा था कि मैं लोकसभा चुनाव अब नहीं लड़ूंगी लेकिन मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं राजनीति से सन्यास ले रही हूं।"

सुषमा ने यह भी कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है लेकिन वे स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हैं। सुषमा ने कहा, "डॉक्टरों ने मुझे इंफेक्शन से बचने के लिए कहा है और धूल से बिल्कुल दूर रहने की हिदायत दी है। मुझे खुद को धूल से बचाना है। मुझे पता है कि अगर मैं इलेक्शन कैंपेन में जाती हूं तो कितनी ही कोशिश कर लूं धूल से नहीं बच सकती।"

 

 

गौरतलब है कि सुषमा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि वे अगले साल होने वाला आम चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है। विदेश मंत्री ने कहा था, "चुनाव में लड़ने या नहीं लड़ने का फैसला पार्टी करती है, लेकिन मैंने अपना मन बना लिया है। मैं आम चुनाव में हिस्सा नहीं लूंगी। मैंने इस बारे में पहले ही पार्टी के हाई कमान को बता दिया है।"

विदेश मंत्री के चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि सुषमा राजनीति से सन्यास ले रही हैं। हालांकि सुषमा स्वराज के ताजा बयान के बाद इन अफवाहों का दौर अब पूरी तरह से थम गया है।


 

Created On :   2 Dec 2018 12:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story