तूतीकोरिन हिरासत में मौत मामले में निलंबित कांस्टेबल गिरफ्तार
- तूतीकोरिन हिरासत में मौत मामले में निलंबित कांस्टेबल गिरफ्तार
चेन्नई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। तमिलनाडु पुलिस के अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (सीबीसीआईडी) ने निलंबित कांस्टेबल मुथुराज को गिरफ्तार कर लिया है।
पी. जयराज और उनके बेटे जे.बिनिक्स की तूतीकोरिन में हिरासत में हुई मौत के मामले में वांछित मुथुराज को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसे 17 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
19 जून को समय पर अपनी मोबाइल की दुकान को बंद नहीं करने के चलते साथनकुलम पुलिस ने जयराज और बिनिक्स पर मामला दर्ज किया था। फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और 21 जून को कोविलपट्टी जेल में रखा गया।
कथित तौर पुलिस की प्रताड़ना के कारण न्यायिक हिरासत में 22 जून की रात जयराज और 23 जून को बिनिक्स की मृत्यु हो गई।
मद्रास उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि साथनकुलम पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए प्रथम ²ष्टया सबूत मौजूद हैं।
न्यायालय ने दोनों मौतों की जांच को तब तक के लिए सीबीसीआईडी को स्थानांतरित कर दिया है जब तक कि मामला सीबीआई को नहीं सौंप दिया जाता।
इतना ही नहीं कोर्ट ने तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक अवमानना के मामले भी शुरू किए हैं। ये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रतापन और कांस्टेबल महाराजन हैं।
Created On :   4 July 2020 5:00 PM IST