मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाएं, खुले में शौच के नाम पर कर दिया FIR

डिजिटल डेस्क, नासिक। केन्द्र सरकार 2014 से पूरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान चला रही है। सरकार ने 2019 तक पूरे देश को गंदगी से मुक्त करने का दावा किया है। इस अभियान को कारगर बनाने के लिए कई तरह के उपायों का अपनाया जा रहा है, जिसमें से एक खुले में शौच करने वाले को सजा और जुर्माना भी एक है। इस तरह का नियम देश के बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों तक बनकर तैयार है, जिसकी निगरानी के लिए बकायदा टीम भी बनाई गई है। पर इस अभियान से कुछ लोगों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला नासिक के मालेगांव तहसील के मेडशी गांव से सामने आया है।
इस गांव में खुले में शौच करने वालों को पकड़ने के लिए स्वच्छ अभियान टीम नियुक्त की गई है। यह टीम मालेगांव जिला परिषद प्रशासन ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाई है जिसे खुले में शौच करने और गंदगी फैलाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए बनाया गया है। यह टीम हर सुबह गांव-गांव पहुंचकर खुले में शौच करने वालों को पकड़ती है और उन पर कार्रवाई करती है। इस टीम ने शौच करने वालों के बजाय मॉर्निंग वॉक करने वाली दो महिलाओं को ही गिरफ्तार कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया।
गर्भवती थी महिलाएं
स्वच्छ अभियान टीम ने जिन दो महिलाओं को गिरफ्तार किया वे दोनों महिलाएं गर्भवती थी और वे सुबह शौच के लिए नहीं मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। यही नहीं, इन महिलाओं को पकड़ने के बाद घंटो तक मेडशी पुलिस चौकी में भी बैठा कर रखा गया। बता दें कि इस दौरान एक महिला की ज्यादा देर बैठने के चलते तबीयत बिगड़ गई जिसे अकोला अस्पताल भेजना पड़ा।
महिलाओं ने स्वच्छ अभियान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
स्वच्छ अभियान टीम से पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी, तभी इस टीम ने आकर हमें जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया और पुलिस चौकी ले आए। जहां एक ओर स्वच्छ अभियान की इस टीम ने महिलाओं के खिलाफ खुले में शौच करने का मामला दर्ज किया तो वहीं दूसरी ओर इन महिलाओं ने भी टीम पर बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
Created On :   8 Oct 2017 9:09 PM IST