बकरियां बेच टॉयलेट बनवाने वाली कुंवर बाई का निधन, मोदी ने पैर छू लिया था आशीर्वाद

Swachh Mascot 106 year old Kunwar Bai Who Sold Her Goats to Build Toilet Dies
बकरियां बेच टॉयलेट बनवाने वाली कुंवर बाई का निधन, मोदी ने पैर छू लिया था आशीर्वाद
बकरियां बेच टॉयलेट बनवाने वाली कुंवर बाई का निधन, मोदी ने पैर छू लिया था आशीर्वाद

डिजिटल डेस्क, रायपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आधा दर्जन बकरियां बेच कर शौचालय निर्माण करवाने वाली कुंवर बाई का शुक्रवार को 106 वर्ष कि उम्र में निधन हो गया। सोमवार को तबियत बिगड़ने पर कुंवर बाई को धमतरी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका ब्रेन समेत कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद उन्हें रायपुर के आंबेडकर हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया था। जहां उन्हें तुरंत ICU में भर्ती किया गया, लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पीएम ने भी लिया था आशीर्वाद 
गौरतलब है कि कुंवर बाई अपने बहू के लिए बकरी बेचकर शौचालय बनवाने के बाद से सुर्ख़ियों में आई थीं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता दूत बनाया था। बता दें साल 2016 में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पीएम मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहरी मिशन के उदघाटन समारोह में आए थे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंवर बाई को सम्मानित कर उनके पैर छू कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया था। बता दें कि कुंवर बाई अपने गांव में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें टॉयलेट बनवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया करती थीं।

सीएम से हुई थी वीडियो कॉल 
बता दें कि कुंवर बाई अपने पैर के दर्द से काफी परेशान रहा करती थीं, लेकिन इसके बावजूद भी वह स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रहीं। इसी को देखते हुए खुद पीएम ने उनका सम्मान किया था। इलाज के दौरान अपने आखिरी वक्त में उन्होंने सीएम रमन सिंह से मिलने कि भी इच्छा जताई थी। ऐसे में वहां मौजूद ना होने के कारण उन्होंने कुंवर बाई से वीडियो कॉलिंग पर बात की थी। सीएम ने कुंवर बाई की बेटी सुशीला यादव और नातिन चंद्रकला यादव से बात की और उनका हाल जाना था। 

Created On :   23 Feb 2018 7:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story