स्वाति मालीवाल ने किया जीबी रोड का निरीक्षण, शॉट सर्किट से लगी थी कोठे में आग

Swati Maliwal inspects GB Road, fire in fire was caused by shot circuit
स्वाति मालीवाल ने किया जीबी रोड का निरीक्षण, शॉट सर्किट से लगी थी कोठे में आग
स्वाति मालीवाल ने किया जीबी रोड का निरीक्षण, शॉट सर्किट से लगी थी कोठे में आग
हाईलाइट
  • स्वाति मालीवाल ने किया जीबी रोड का निरीक्षण
  • शॉट सर्किट से लगी थी कोठे में आग

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के जीबी रोड का निरीक्षण किया। दरअसल गुरुवार देर रात जीबी रोड के कोठे में आग लगने की दुर्घटना घटी थी। जिसके बाद वहां रहने वाली सभी महिलाओं को अस्थाई शेल्टर में रखवाया गया। आयोग की अध्यक्ष ने शुक्रवार को जीबी रोड के दुर्घटनाग्रस्त इलाके का जायजा लिया एवं वहां रहने और काम करने वाली महिलाओं से बात भी की।

मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए आयोग ने अब दिल्ली नगर निगम और दिल्ली फायर सर्विस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस में पूछा है कि, जीबी रोड के ये कोठे किसकी शह में चल रहे हैं और कैसे बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के ये कोठे चल रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग लंबे समय से जीबी रोड को बंद करवाने और वहां काम करने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए लड़ाई लड़ रहा है। आयोग ने इन कोठों से अब तक कई लड़कियों और महिलाओं को रेस्क्यू भी करवाया है। जीबी रोड के इन कोठों में छोटे-छोटे कमरों और तेहखनों में कई सौ महिलाएं रह रही हैं।

आयोग ने नोटिस में नगर निगम से पूछा है कि, क्या निगम ने कभी जीबी रोड का सर्वे किया है और वहां के हालातों को जाना है? साथ ही आयोग ने ये भी पूछा है की क्या नगर निगम ने इन कोठों को बंद करवाने के लिए कोई कदम उठाए हैं? फायर सर्विस को भेजे गए नोटिस में आयोग ने पूछा है कि क्या जीबी रोड में आग लगने जैसी दुर्घटना की स्तिथि में पर्याप्त इंतजाम उपलब्ध हैं और क्या इन इमारतों के लिए विभाग द्वारा कोई एनओसी जारी किया गया है?

आयोग के प्रवक्ता राहुल तहिल्यानी ने बताया कि, आयोग जीबी रोड में अमानवीय हालातों में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ सख्त है और लंबे समय से जारी इस लड़ाई को और जोर शोर से शुरू करने वाला है।

आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, जब से मैंने दिल्ली महिला आयोग का कार्यभार संभाला है तबसे हम इन कोठों को बन्द करवाने और यहां रहने वाली महिलाओं के पुनर्वास की लड़ाई लड़ रहे हैं। ये कोठे बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों की शह पर चलते हैं और यहां रहने वाली महिलाएं एक दर्दनाक जीवन जी रही हैं। भगवान का शुक्र है कि इस आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, इन छोटे-छोटे तेहखानों में न जाने कितनी जि़न्दगी बीत रही हैं। हमने नगर निगम और दिल्ली फायर सर्विस विभाग को नोटिस भेजा है, इन कोठों को अपने कार्यकाल में बन्द करवाना मेरा लक्ष्य है।

एमएसके/एएनएम

Created On :   6 Nov 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story