10 साल बाद भारत के दौरे पर स्विस राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथार्ड

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बुधवार को स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथार्ड तीन दिवसीय दौरे के लिए भारत आई हैं। डोरिस अपनी यात्रा के दौरान भारत और स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार और निवेश संबंधों में मजबूती लाने सहित सभी द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा करेंगी। राष्ट्रपति डोरिस के साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्विट्जरलैंड की बड़ी कंपनियों का कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
बुधवार को राष्ट्रपति भवन में डोरिस का स्वागत किया गया। इस दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। अपने स्वागत के बाद स्विस राष्ट्रपति ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए सुधारों से बेहद खुश हैं।
डोरिस गुरूवार को मोदी से मिलेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बातचीत के दौरान भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में जमा किए गए कालेधन का मुद्दा उठा सकता है। दोनों देशों के संबंधों के बारे में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारत और स्विट्जरलैंड के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं। स्विट्जरलैंड भारत का 7वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और भारत के लिए 11वां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है।" बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जून में स्विट्जरलैंड की यात्रा की थी। इसके अलावा स्विस राष्ट्रपतियों ने डोरिस की यात्रा से पहले 1998, 2003 और 2007 में भारत की यात्रा की है।







Created On :   31 Aug 2017 2:15 PM IST