दिल्ली लौटे तमिलनाडु के किसानों का PM आवास के सामने प्रदर्शन, 70 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कर्ज़ माफ़ी के लिए तमिलनाडु के किसानों ने मार्च-अप्रैल महीने में कर्जमाफी की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था। अब एक बार फिर अपनी मांगों के साथ तमिलनाडु के किसान दिल्ली लौट आए है। रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास का रुख किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
हिरासत में लिए गए करीब 70 किसानों को संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया है। किसान नेता पी अय्याकन्नू ने कहा, ”तमिलनाडु मुख्यमंत्री ई पलानीसामी और केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन द्वारा किए वादे के बावजूद हमारी मांगें नहीं पूरी की गई हैं। इसलिए हमने तय किया है कि हम और 100 दिनों के लिए प्रदर्शन शुरू करेंगे।” तमिलनाडु के किसान 40,000 करोड़ रुपयों का सूखा राहत पैकेज, किसान कर्ज माफी और केन्द्र द्वारा कॉवेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं। 18 जून को ‘किसान मुक्ति यात्रा’ में हिस्सा ले रहे किसान जंतर मंतर पहुंचेंगे तो वे मिलकर एक अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू करेंगे।
Created On :   16 July 2017 3:47 PM IST