जसवंत के निधन पर तमिलनाडु के नेताओं ने जताया शोक

Tamil Nadu leaders mourn Jaswants death
जसवंत के निधन पर तमिलनाडु के नेताओं ने जताया शोक
जसवंत के निधन पर तमिलनाडु के नेताओं ने जताया शोक
हाईलाइट
  • जसवंत के निधन पर तमिलनाडु के नेताओं ने जताया शोक

चेन्नई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर रविवार को तमिलनाडु के नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा, जसवंत सिंह के निधन के बारे में जानकर काफी दुख हुआ। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए पूरे समर्पण के साथ वित्त, विदेश व रक्षा विभागों को संभालकर एक मजबूत छाप छोड़ी।

पुरोहित ने कहा कि जसवंत पूर्व सेना अधिकारी, एक अनुभवी और विनम्र राजनीतिक नेता थे।

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, जसवंत सिंहजी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक बहादुर सैनिक, एक सक्षम प्रशासक थे। मैं अपनी प्यारी अम्मा के साथ उनके जुड़ाव को याद करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। डीएमके पार्टी की तरफ से मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी में हम उनकी परिवार और दोस्तों के साथ खड़े हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   27 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story