जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े तेजप्रताप यादव के ससुर 17 हजार वोटों से हारे

Tej Pratap Yadavs father-in-law, who contested on JDU ticket, lost by 17 thousand votes
जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े तेजप्रताप यादव के ससुर 17 हजार वोटों से हारे
जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े तेजप्रताप यादव के ससुर 17 हजार वोटों से हारे
हाईलाइट
  • जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े तेजप्रताप यादव के ससुर 17 हजार वोटों से हारे

पटना, 10 नवंबर(आईएएनएस)। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से चुनाव लड़ने वाले तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय अपनी परसा सीट नहीं बचा पाए। उन्हें 17 हजार से भी अधिक वोटों से राजद प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा। 2015 में वह परसा सीट पर राजद के टिकट से जीत दर्ज की थी।

परसा सीट से जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय को कुल 50799 वोट मिले, जबकि राजद प्रत्याशी छोटे लाल राय को 67746 वोट मिले। इस प्रकार कुल 17293 वोटों से चंद्रिका राय को हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से लड़ने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह को 12137 वोट मिले।

खास बात है कि परसा विधानसभा सीट पर चंद्रिका राय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रचार किया था। वहीं उनकी बेटी और लालू यादव की बहू ऐश्वर्या ने भी काफी कैंपेनिंग की। बावजूद इसके राजद के बागी नेता चंद्रिका राय अपनी सीट बचा नहीं पाए। चुनाव रुझानों की बात करें तो इस वक्त कुल 243 सीटों में भाजपा 65, राजद 67, जदयू 36 और कांग्रेस 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   10 Nov 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story