जनता के सामने खुद को बेदाग साबित करें तेजस्वी : JD(U)

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जनता के सामने बेदाग साबित होना होगा। इसके लिए उन्हें तथ्यों के साथ जनता के सामने पेश होना चाहिए। यह बात जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद कही। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, 'गेंद अब आरजेडी के पाले में है। तेजस्वी को खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ तथ्यों के साथ जनता के सामने आना चाहिए।'
प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव तो नही बनाया। लेकिन इशारों-इशारों में उन्हें यह संदेश दे दिया कि उन्हें अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में सफाई देनी होगी अन्यथा उन्हें उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा,' हमें पता है कि गठबंधन धर्म कैसे निभाया जाता है। जेडीयू ने कई राजनीतिक चुनौतियों का सामना किया है और कई त्याग भी किए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारी पार्टी अन्य राजनीतिक पार्टियों से हटकर राजनीति करती है। बिहार की जनता और विभिन्न राजनीतिक दल अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों पर हमारा रूख जानते हैं।'
गौरतलब है कि लालू यादव और उनके परिवार पर पिछले शुक्रवार को सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई थी। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान अपने परिवार के लिए तीन एकड़ जमीन पटना में कब्जाई थी। इस जमीन पर तेजस्वी का मालिकाना हक है। सोमवार को लालू यादव ने भी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की थी जिसमें फैसला लिया गया था कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। लालू यादव ने कहा था कि सीबीआई के आरोप मनगढंत हैं और जिस समय को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं, उस समय तेजस्वी नाबालिग थे।
Created On :   12 July 2017 12:46 AM IST