गुजरात चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे नीतीश, तेजस्वी का ट्वीट के जरिए तंज

tejashwi yadav hits out at nitish kumar for fielding candidates in gujarat election
गुजरात चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे नीतीश, तेजस्वी का ट्वीट के जरिए तंज
गुजरात चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे नीतीश, तेजस्वी का ट्वीट के जरिए तंज

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फ़ैसला किया है। जनता दल यूनाइटेड का गुजरात में चुनाव लड़ने का फैसला इसलिए है ताकि शरद गुट का कोई उम्मीदवार वहां चुनाव ना जीत सके। पार्टी इसलिए भी वहां चुनाव लड़ना चाहती है क्योंकि गुजरात में उम्मीदवार उतारकर उसकी कोशिश है कि तीर निशान चिह्न उनके पास रह जाए।

जबकि शरद गुट के नेताओं का मानना है कि नीतीश भाजपा से पूछ कर उम्मीदवार देंगे जिससे भाजपा उम्मीदवारों की जीत आसान हो जाए। इधर नीतीश के फ़ैसले पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए तंज कसा है। तेजस्वी ने पूछा है कि राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन धर्म में रहते हुए नीतीश जी ने कहा था कि यूपीए को हार के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। तो क्या नीतीश जी गुजरात में जीत पाएंगे? वो भी चुनाव हारेंगे। उन्हें अब अपने अंतरात्मा की आवाज सुन जवाब देना चाहिए।

हालांकि नीतीश के पार्टी के नेता भी पूछ रहे हैं कि जब पहले से ही मालूम है कि पार्टी गुजरात में चुनाव नहीं जीत सकती तो फिर वहां चुनाव में जाने से क्या फ़ायदा। उनका ये भी कहना है कि दिल्ली के म्यूनिसिपल चुनाव में इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतारने के बाद भी पार्टी से कोई उम्मीदवार नहीं जीता। लेकिन इससे ये संदेश गया कि केजरीवाल की आप पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिए हमने उम्मीदवार दिए।

 

Created On :   30 Oct 2017 5:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story