नीतीश कुमार जल्द ही जदयू का भाजपा में विलय कर देंगे : तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav says, Nitish Kumar will soon merge JDU into the BJP
नीतीश कुमार जल्द ही जदयू का भाजपा में विलय कर देंगे : तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार जल्द ही जदयू का भाजपा में विलय कर देंगे : तेजस्वी यादव

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में  11 मार्च को एक लोकसभा और दो विधान सभा सीट पर उप चुनाव होने हैं। इन चुनावों में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अपने प्रत्याशी नहीं उतार रही है। इन तीनों सीटों पर जदयू अपने सहयोगी दल बीजेपी को मौका दे रही है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के इस रूख पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, नीतीश कुमार बीजेपी के सामने नतमस्तक हो गए हैं। इंतज़ार कीजिए, वे जल्दी ही जदयू का भाजपा में विलय भी कर देंगे।

तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "नीतीश कुमार हुए बीजेपी के सामने नतमस्तक।जदयू को किसी भी सीट पर नहीं लड़ने दिया जाएगा चुनाव। बताइये, प्रदेश के मुख्यमंत्री की पार्टी की एक भी सीट पर लड़ने की औक़ात नहीं है। जदयू में होगी भारी भगदड़। थोड़े इंतज़ार का मज़ा लीजिए।"
 


अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इंतज़ार कीजिए, नीतीश कुमार जल्दी ही जदयू का भाजपा में विलय कर देंगे। कुर्सी के बिना ये जीवित नहीं रह सकते। इनकी तथाकथित  सुशासन की फ़ाइल PMO में रखी हुई है इसलिए बीजेपी जल्दी ही इन्हें पहले दिल्ली भेजेगी, फिर कहीं का राज्यपाल बना देगी। जदयू के विधायक क्या करेंगे??"
 

Created On :   10 Feb 2018 11:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story