गिरिराज सिंह पर FIR के बाद तेजस्वी ने नीतीश और सुशील मोदी को घेरा
डिजिटल डेस्क, पटना। जमीन फर्जीवाड़े को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हुई FIR के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सत्तापक्ष पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने इस मामले पर गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट कर गिरिराज सिंह, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर करारे तंज कसे हैं।
राजद नेताओं के खिलाफ एक के बाद एक कई खुलासे करने वाले सुशील मोदी को घेरते हुए तेजस्वी ने लिखा, "अरे कहाँ है ख़ुलासा मियाँ अफ़वाह मास्टर सुशील मोदी? आपके चेहते केंद्रीय मंत्री गिरीराज ने दलितों की जमीन दबंगई से कब्ज़ा ली है। ईमानदारी का फर्ज़ी ढोल पीटने वाले सुशील मोदी किस बिल में दुबक गए है? सुमो के मुँह में दही क्यों जम गया है? जमीन मे आपकी भी हिस्सेदारी है का? बोलिए!"
अरे कहाँ है ख़ुलासा मियाँ अफ़वाह मास्टर सुशील मोदी?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 8, 2018
आपके चेहते केंद्रीय मंत्री गिरीराज ने दलितों की जमीन दबंगई से कब्ज़ा ली है।
ईमानदारी का फर्ज़ी ढोल पीटने वाले सुशील मोदी किस बिल में दुबक गए है?
सुमो के मुँह में दही क्यों जम गया है?
जमीन मे आपकी भी हिस्सेदारी है का?
बोलिए!
इस ट्वीट के बाद तेजस्वी ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए लिखा, "नीतीश जी के सहयोग से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी दलितों की ज़मीन पर दबंगई से क़ब्ज़ा कर रहे है। दलित प्रतिकार करेंगे तो पाकिस्तान भेजने के मामलों के एक्स्पर्ट मंत्री कहीं बिहार के दलितों को भी पाकिस्तान भेजने का फ़रमान ना सुना दें।"
नीतीश जी के सहयोग से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी दलितों की ज़मीन पर दबंगई से क़ब्ज़ा कर रहे है। दलित प्रतिकार करेंगे तो पाकिस्तान भेजने के मामलों के एक्स्पर्ट मंत्री कहीं बिहार के दलितों को भी पाकिस्तान भेजने का फ़रमान ना सुना दें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 8, 2018
तेजस्वी ने इस मामले में नीतीश कुमार से गिरिराज सिंह से पूछताछ करने की भी मांग की। उन्होंने लिखा, "नीतीश जी अगर आप मे नैतिक बल है और अपनी नैतिकता एवं तथाकथित छवि की पूँजी पर घमंड है तो गिरिराज सिंह से तथ्यात्मक बिंदुवार जवाब लेकर दिखाइए ना।पूछिए क्यों दलितों की ज़मीन कब्ज़ा रहे है? सामंती मानसिकता के CM पिछड़े वर्ग से आने वाले तेजस्वी से बड़ा कूद-कूद बिंदुवार जवाब माँग रहे थे"
नीतीश जी अगर आप मे नैतिक बल है और अपनी नैतिकता एवं तथाकथित छवि की पूँजी पर घमंड है तो गिरिराज सिंह से तथ्यात्मक बिंदुवार जवाब लेकर दिखाइए ना।पूछिए क्यों दलितों की ज़मीन कब्ज़ा रहे है? सामंती मानसिकता के CM पिछड़े वर्ग से आने वाले तेजस्वी से बड़ा कूद-कूद बिंदुवार जवाब माँग रहे थे
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 8, 2018
बता दें कि जमीन फर्जीवाड़े को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और 3 सीओ सहित 33 लोगों के खिलाफ बिहार के दानापुर थाने में FIR दर्ज की गई है। इस मामले में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम की धारा भी जोड़ी गई है। सभी आरोपियों पर 2 एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।
Created On :   8 Feb 2018 6:59 PM IST