'BJP के साथ होते तो 'राजा हरिश्चंद्र' कहलाते लालू'

डिजिटल डेस्क, पटना। लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा है कि विपक्ष अगर ये सोच रहा है कि जेल जाने से उनके पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सफर खत्म हो गया, तो यह उसकी बहुत बड़ी गलतफहमी है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जिसे वोट देकर चुना वो आज जेल में हैं, और जिसे जनता से नकार दिया है वो लोग सत्ता में बैठे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता उग्र है और वह विपक्ष को इसका करारा जवाब देगी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर उनके पिता बीजेपी के साथ होते तो वह उनके (बीजेपी) लिए "राजा हरिश्चंद्र" होते
गौरतलब है कि चारा घोटाला के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव जेल में बंद हैं। 3 जनवरी को उन्हें सजा का ऐलान होना है। ऐसे में उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा जोरों पर है। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर लालू को सजा होती है तो उनका सियासी भविष्य खत्म हो जाएगा।
इन्हीं कयासों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष गलतफहमी में जी रहा है, अगर वह सोच रहा है कि लालू यादव के जेल जाने से सबकुछ खत्म हो गया तो ये बहुत बड़ी भूल है। आने वाले समय में विपक्ष को इसका करारा जवाब मिलेगा।
बता दें कि लालू यादव को निचली अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद उनका परिवार इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगा। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अपना देखें, बिहार में लड़ाई लालू और बीजेपी में है और आने वाले समय पता भी चल जाएगा।
तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की नीतीश सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार उनके पिता की छवि खराब कर रही है। उधर, आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी कहा है कि लालू राजनीतिक साजिश के शिकार हुए हैं।
Created On :   26 Dec 2017 6:37 PM IST