- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Tejashwi Yadav targets Modi govts 4 year through a poem on twitter
दैनिक भास्कर हिंदी: जुमलेबाजी की बौछार, छल-कपट व झूठ की बहार, यह है मोदी सरकार : तेजस्वी यादव

डिजिटल डेस्क, पटना। केन्द्र में मोदी सरकार ने आज (26 मई) अपने 4 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर एक ओर जहां सत्ताधारी दल अपनी उपलब्धियां गिना रहा है। वहीं विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार की नाकामियां गिना रही हैं। देशभर में कहीं सरकार की कामयाबियों पर जश्न मन रहा है तो कई जगह विपक्षी दल पीएम मोदी के चार साल के कार्यकाल में जनता को हुई परेशानियों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सब के बीच बिहार में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक कविता के माध्यम से मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने चार साल देश बेहाल और लास्ट ईयर ऑफ मोदी सरकार हैशटैग के साथ दो कविताएं ट्वीटर पर पोस्ट की हैं।
इन तंज भरी कविताओं में तेजस्वी लिखते हैं, 'महंगाई अपरंपार..अर्थव्यवस्था का बँटाधार..महिलाओं का शोषण लगातार...लूटेरे देश से फ़रार..फ़ेल चौकीदार..एकता पर प्रहार..समाज में दरार..दलितों का तिरस्कार..लोकतंत्र किया तार-तार..सौतेला व्यवहार,आज़ादी लाचार..जनता की गुनाहगार..यह है 4 साल की अचार सरकार'
महंगाई अपरंपार
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018
अर्थव्यवस्था का बँटाधार
महिलाओं का शोषण लगातार
लूटेरे देश से फ़रार
फ़ेल चौकीदार
एकता पर प्रहार
समाज में दरार
दलितों का तिरस्कार
लोकतंत्र किया तार-तार
सौतेला व्यवहार,आज़ादी लाचार
जनता की गुनाहगार
यह है 4 साल की अचार सरकार#4SaalDeshBehaal #LastYearOfModiSarkar
एक अन्य कविता में तेजस्वी लिखते हैं, 'चार साल मोदी सरकार..सस्ता विकास महंगा प्रचार..नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार..मीठे बोल,आस्तीन मे हथियार..ना रोटी ना रोज़गार..किसान, मज़दूर पर भूख की मार..जुमलेबाज़ी की बौछार..छल कपट व झूठ की बहार..पूँजीपतियों से प्यार..गरीबों पर अत्याचार..'
चार साल मोदी सरकार
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018
सस्ता विकास महंगा प्रचार
नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार
मीठे बोल,आस्तीन मे हथियार
ना रोटी ना रोज़गार
किसान,मज़दूर पर भूख की मार
जुमलेबाज़ी की बौछार
छल कपट व झूठ की बहार
पूँजीपतियों से प्यार
गरीबों पर अत्याचार #4SaalDeshBehaal #LastYearOfModiSarkar 1/2
गौरतलब है कि एनडीए सरकार के केन्द्र में काबिज होने के बाद से ही राजद सुप्रीमो लालू यादव का परिवार ED और IT विभाग के घेरे में रहा है। पिछले 2 सालों में ED और IT विभाग ने लालू परिवार के सदस्यों की संपत्तियों पर जमकर छापेमारी की है। इन सब से बौखलाकर राजद के नेता मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं। लालू के बेटे तेजस्वी भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसते रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl