तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- बंगले और Z+ सुरक्षा के लालच में पलटी मार गए क्या?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगले और Z+ सिक्योरिटी को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर बिहार सीएम को घेरा है। उन्होंने कहा कि पलटी मारने का कोई पैमाना होता तो नीतीश जी के दोहरेपन के सामने वह भी टूट जाता। तेजस्वी ने नीतीश कुमार से यह भी पूछा है कि क्या उन्होंने बंगले और Z+ सुरक्षा के लालच में आकर महागठबंधन छोड़ बीजेपी का दामन थामा है। तेजस्वी ने लिखा है, "देश के सबसे बड़े जनाधार वाले क्षेत्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी को मिली सुरक्षा को रौब गाँठने का ज़रिया बताने वाले अनैतिक बाबू अब अपनी Z+ सुरक्षा को ज़रूरत बता रहे है। पलटी मारने का कोई पैमाना और माप होता तो आदरणीय नीतीश जी के दोहरेपन के सामने वह टूटकर चूर-चूर हो जाता।"
देश के सबसे बड़े जनाधार वाले क्षेत्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी को मिली सुरक्षा को रौब गाँठने का ज़रिया बताने वाले अनैतिक बाबू अब अपनी Z+ सुरक्षा को ज़रूरत बता रहे है। पलटी मारने का कोई पैमाना और माप होता तो आदरणीय नीतीश जी के दोहरेपन के सामने वह टूटकर चूर-चूर हो जाता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट में नीतीश कुमार द्वारा उपयोग किए जा रहे तीन बंगलों पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद जी और श्रीमती राबड़ी देवी जी ‘दो’ की बजाय मात्र एक ही बंगले में रहते है लेकिन नीतीश कुमार जी अकेला व्यक्ति होने के बावजूद पटना में दो और दिल्ली में एक बंगले में रहते है। लालची कौन हुआ कुर्सी बाबू उर्फ़ नैतिक बाबू? जवाब दिजीए!"
बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद जी और श्रीमती राबड़ी देवी जी ‘दो’ की बजाय मात्र एक ही बंगले में रहते है लेकिन नीतीश कुमार जी अकेला व्यक्ति होने के बावजूद पटना में दो और दिल्ली में एक बंगले में रहते है। लालची कौन हुआ कुर्सी बाबू उर्फ़ नैतिक बाबू? जवाब दिजीए!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
तेजस्वी ने अपने एक ट्वीट में नीतीश कुमार पर महागठबंधन तोड़ने के पीछे भी बंगले और Z+ सुरक्षा को कारण बताया है। उन्होंने लिखा है, "नीतीश जी दिल्ली में मिले बंगले को अपने शातिराना तरीक़े से बिहार के CM को मिला बंगला बता रहे है। बिहार CM और नीतीश कुमार दो अलग-अलग व्यक्ति है क्या? आजतक तो किसी को भी बिहार CM की हैसियत से दिल्ली में बंगला नहीं मिला। बंगले और Z+ सुरक्षा के लालच में पलटी मार गए क्या?"
नीतीश जी दिल्ली में मिले बंगले को अपने शातिराना तरीक़े से बिहार के CM को मिला बंगला बता रहे है। बिहार CM और नीतीश कुमार दो अलग-अलग व्यक्ति है क्या? आजतक तो किसी को भी बिहार CM की हैसियत से दिल्ली में बंगला नहीं मिला। बंगले और Z+ सुरक्षा के लालच में पलटी मार गए क्या?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
हास्यास्पद है कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाले बंगले को भी एक साथ कब्जाए हैं। आश्चर्य नहीं होगा अगर भविष्य मे नीतीश कुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जाने कौन-कौन से रूप में मिलने वाले सभी सुविधाओं के नाम पर दावा ठोक दें
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
सुशील मोदी जी अब मुँह में बर्फ़ मत जमाइये और बताइये क्यों अनैतिक रूप से नीतीश कुमार ने देशभर में तीन सरकारी बंगले ले रखे है? दिल्ली में बिहार निवास और बिहार भवन के बाद भी मुख्यमंत्री को कौन सी ऐसी प्राइवेसी चाहिए जो इतना बड़ा बंगला लिया है? बोलिये,ख़ुलासा मियाँ!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
Created On :   6 Feb 2018 11:34 PM IST