'सुशील मोदी भी भाग सकते हैं विदेश, जब्त करो पासपोर्ट'
डिजिटल डेस्क, पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोला है। ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा है कि सुशील मोदी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। क्योंकि सृजन घोटाले में सुमो भी विदेश भाग सकते हैं। तेजस्वी ने कहा है कि सुशील मोदी का पासपोर्ट भी जब्त होनी चाहिए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। आरजेडी नेता ने कहा, नीतीश कुमार घोटालों का काला मैल धोने के लिए कमलछाप साबुन से रगड़-रगड़ कर नहा रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को लेकर ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने कहा, "देश के सभी मोदी लूट मचाए हुए हैं, सब विदेश भाग रहे है। सृजन घोटाले में नीतीश कुमार के सहभागी सुशील मोदी भी विदेश भाग सकते हैं, इसलिए इनका पासपोर्ट ज़ब्त होना चाहिए।"
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा, "मोदी जी गंगा सफ़ाई करने वाले थे। गंगा मैया की सफ़ाई तो नहीं कर सकें लेकिन बैंकों की सफ़ाई अवश्य कर दी।"
देश के सभी मोदी लूट मचाए हुए है। सब विदेश भाग रहे है। सृजन घोटाले में नीतीश कुमार के सहभागी सुशील मोदी भी विदेश भाग सकते है इसलिए इनका पासपोर्ट ज़ब्त होना चाहिए। #SanvidhanBachaoNyayYatra
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 21, 2018
मोदी जी गंगा सफ़ाई करने वाले थे। गंगा मैया की सफ़ाई तो नहीं कर सकें लेकिन बैंको की सफ़ाई अवश्य कर दी। #SanvidhanBachaoNyayYatra
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 21, 2018
Created On :   21 Feb 2018 5:59 PM IST