तेलंगाना : युवक ने प्रेमिका की समाधि पर दी जान
- तेलंगाना : युवक ने प्रेमिका की समाधि पर दी जान
हैदराबाद, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के जयशंकर भुपलपल्ली जिले में 24 वर्षीय एक युवक ने रविवार को प्रमिका की मौत के गम में अपनी जान दे दी।
चल्ला महेश नाम के एक युवक ने अपनी प्रेमिका की समाधि के पास ही एक पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। लड़की की हाल ही में एक बीमारी की वजह से मौत हो गई थी।
राज्य पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के महादेवपुर मंडल के कुडुरुपल्ली में हुई। अपनी जान देने से पहले युवक ने अपने वाट्सअप स्टेट्स में लिखा था कि वह अपनी प्रेमिका के बिना जिंदा नहीं रह सकता।
महेश तेलंगाना स्टेट मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरेशन में काम करता था और रविवार को वह किसी काम से घर से बाहर चला गया था।
हालांकि बाद में उसका शव लड़की की समाधि के पास बरामद हुआ। घटना से महेश के परिवार और गांव में दुख की लहर दौड़ गई।
महेश के परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से उस लड़की से प्यार करता था और शादी के लिए सारी व्यवस्थाएं भी कर ली थीं। उसकी मौत के बाद वह गहरे सदमे में चला गया था।
आरएचए/एसजीके
Created On :   25 Oct 2020 9:30 PM IST