तेलुगू अभिनेत्री माधवी लता BJP में शामिल

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस माधवी लता आज भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गई हैं। लता शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गई। हैदराबाद में एक फ्लाईओवर की नींव रखने पहुंचे नितिन गडकरी ने अभिनेत्री माधवी लता को कार्यक्रम के दौरान सदस्यता दिलाई। भारतीय जनता पार्टी में शामिल किए जाने से माधवी लता काफी खुश दिखाई दी, लता ने तुरंत ही अपने फेसबुक हैंडल से कार्यक्रम की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि "केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में, आखिरकार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी, भाजपा कि सदस्य बनाये जाने से मैं बहुत खुश हूं"। तेलुगु अभिनेत्री ने राजनीति में आने की इच्छा हाल ही में दिए टीवी को एक साक्षात्कार के दौरान जाहिर की थी।
एक्ट्रेस माधवी लता अपने अभिनय से ज्यादा पवन कल्याण की प्रंशसक होने के कारण जानी जाती हैं। लता, मेगास्टार पवन कल्याण पर लगे तीन शादियों के आरोपों पर, उनका बचाव करते देखी गयी थी, उन्होंने कहा कि "अगर भगवान अनेक शादियां कर सकते हैं तो पावन कल्याण क्यों नहीं?" हाल ही में लता ने अभिनेत्री श्री रेड्डी द्वारा पवन कल्याण पर लगाये गए कास्टिंग काउच के आरोपों का विरोध किया था। पवन कल्याण, तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं।
29 साल की अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में आई फिल्म नाचावुले से की थी। लता ने अरविंद2, चूड़ालानिम चेप्पलानिम और अम्बाला जैसी बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय से तारीफ बटोरी थी।
Created On :   5 May 2018 11:51 PM IST