टेरर फंडिंग के मामले में कश्मीरी व्यापारी जहूर वताली की रिमांड बढ़ी

Terror funding : Delhi court extends NIA custody of Zahoor Watali
टेरर फंडिंग के मामले में कश्मीरी व्यापारी जहूर वताली की रिमांड बढ़ी
टेरर फंडिंग के मामले में कश्मीरी व्यापारी जहूर वताली की रिमांड बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की एक कोर्ट ने सोमवार को कश्मीरी व्यापारी जहूर वताली की एनआईए हिरासत पांच और दिन के लिए बढ़ा दी। डिस्ट्रिक्ट जज पूनम ए बंबा ने चैंबर में सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। 

वताली को हुर्रियत नेताओं के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे 10 दिन के लिए NIA की हिरासत में भेजा गया था। सोमवार को उसकी हिरासत का आखिरी दिन था। एजेंसी ने आगे की पूछताछ के लिए वताली की हिरासत 10 दिन बढ़ाने की मांग की थी।

एजेंसी ने कोर्ट से कहा था कि उसने वताली के घर की तलाशी के दौरान विभिन्न संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए थे। इसमें बैंक खाते का ब्यौरा और विभिन्न आतंकवादी संगठनों से उन्हें मिली नकदी शामिल है। ऐसे में उन्हें पूछताछ के लिए अधिक समय की जरूरत है।

NIA ने वताली को 17 अगस्त को हिरासत में लिया था। इससे पहले NIA ने टेरर फंडिंग के मामले में गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया था।

Created On :   28 Aug 2017 6:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story