कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

Terrorist hideout busted in Kashmir
कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

श्रीनगर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

पुलिस ने कहा कि अवंतीपोरा के ताकिया गुलाबबाग त्राल इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सेना और सीआरपीएफ ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने कहा, इलाके में तलाशी के दौरान आतंकी संगठन जेएएम के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जिसके बाद उसे नष्ट कर दिया गया हैं। संयुक्त टीम ने मौके से गोला-बारूद भी बरामद किया, जिसे जांच के उद्देश्य से कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   28 Aug 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story