शोपियां एनकाउंटर में मारे गए दोनों टेररिस्ट लश्कर-ए-तैयबा के : सेना

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में सेना ने रविवार को दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मार गिराया था। दोनों ही आतंकी बी क्लास टेररिस्ट थे। वहीं इस मुठभेड़ में तीन स्थानीय नागरिक भी मारे गए। हालांकि फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि वह किस हद तक आतंकी संगठनों की मदद कर रहे थे? इस ऑपरेशन की जानकारी को लेकर 44 राष्ट्रीय राइफल्स रेजिमेंट के सीओ डीएस नेगी और 12 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर की थी फायरिंग
सेना के सीओ डीएस नेगी ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे सेना शोपियां के पाहनू इलाके में चैक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान वहां पर दो वाहनों को रुकने का इशारा किया गया। वाहन रुके और इसमे बैठे आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमे एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। आतंकी जिस कार में सवार था वो कार आगे जाकर पलट गई। वहीं दूसरी कार में सवार लोग घायल हो गए लेकिन, मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे।
लश्कर-ए-तैयेबा के हैं आतंकी
44 राष्ट्रीय राइफल्स रेजिमेंट के सीओ डीएस नेगी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद हुए सर्च ऑपरेशन में उन्हें तीन अन्य लोगों के शव मिले। वहीं सोमवार सुबह सैदपोरा इलाके में एक अन्य आतंकी का शव एक वाहन से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयेबा के थे। जरूरी कार्रवाई के बाद आतंकी के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। सेना अब इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जवाबी कार्रवाई में घायल आतंकी घटना स्थल से सैदपोर तक कैसे पहुंचा?
आतंकी थे या स्थानीय नागरिक?
12 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने आतंकियों के अलावा मारे गए तीन लोगों को स्थानीय नागरिक बताया है। उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे है कि इन तीनों का आतंकियों के साथ क्या संबंध था और वह किस हद तक आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे। वहीं मारे गए आतंकियों की गाड़ियों से पुलिस ने राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं।
मेहबूबा मुफ्ती ने की श्रद्धांजलि अर्पित
मुठभेड़ में मारे गए तीन लोगों को जहां सेना संदिग्ध मानकर चल रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर की सीएम मेहबूबा मुफ्ती ने इन्हें स्थानीय नागरिक करार देते हुए ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस फायरिंग के दौरान स्थानीय नागरिकों की मौत पर अलगाववादियों द्वारा सोमवार को कश्मीर बंद की अपील की गई थी। इस बंद के चलते शोपियां समेत दक्षिण कश्मीर के तमाम जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Deeply distressed by more deaths of civilians caught in the crossfire in Shopian. My heartfelt condolences to the deceased’s families.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 5, 2018
Created On :   5 March 2018 10:56 PM IST