डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शनिवार को आतंकियों ने एक बार फिर सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक किए। एक के बाद एक लगातार अलग-अलग जगहों पर तीन हमले किए गए। पहला हमला फतेह कडाल के चिनकराल मोहल्ला में हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। वहीं हमले में एक नागरिक को भी चोट आई है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की सर्चिंग की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की 82 बटालियन को ग्रेनेड से निशाना बनाया। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बता दें कि शुक्रवार को ही अलर्ट जारी किया गया था कि घाटी में करीब 26 आतंकी घुस गए हैं। ये आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में है।
Visuals from Fateh Kadal"s Chinkral Mohalla in Srinagar where 3 CRPF personnel and 1 civilian were injured after terrorists lobbed grenade on CRPF 82 Battalion. The injured are out of danger their condition is stable. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/MCiolgK7ab
— ANI (@ANI) June 2, 2018
दूसरा हमला बुदशाह इलाके में हुआ जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। वहीं कुछ ही घंटों बाद आतंकियों ने श्रीनगर के मगरमल बाग में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से तीसरा हमला किया। हालांकि इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं मोमिनाबाद बटमालू में भी ब्लास्ट हुआ था। पहले माना जा रहा था कि यहां पर भी आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया है, लेकिन बाद में जांट में खुलासा हुआ कि यहां पर टायर फटा था।
#JammuAndKashmir: Grenade lobbed at CRPF deployment at Badshah Bridge in Srinagar. One jawan injured. More details awaited. pic.twitter.com/qcoeRYeI6m
— ANI (@ANI) June 2, 2018
#JammuAndKashmir: In third attack on CRPF in a span of few hours, another grenade lobbed on CRPF troop at Srinagar"s Magarmal Bagh. No injury reported. More details awaited. pic.twitter.com/PFm36wVa2p
— ANI (@ANI) June 2, 2018
#UPDATE After complete verification, police said it was perhaps a tyre blast, not grenade attack by terrorists in Mominabad-Batamaloo area of Srinagar #JammuAndKashmir https://t.co/yX6OI7zQcF
— ANI (@ANI) June 2, 2018
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने पांच ग्रेनेड हमले किए, इन हमलों में सेना के कई जवान और आम नागरिक घायल हुए। इन सभी हमलों की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
Created On :   2 Jun 2018 6:42 PM IST