Terrorists lobbed grenade on CRPF personnel in Fateh Kadal

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शनिवार को आतंकियों ने एक बार फिर सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक किए। एक के बाद एक लगातार अलग-अलग जगहों पर तीन हमले किए गए। पहला हमला फतेह कडाल के चिनकराल मोहल्ला में हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। वहीं हमले में एक नागरिक को भी चोट आई है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की सर्चिंग की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की 82 बटालियन को ग्रेनेड से निशाना बनाया। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बता दें कि शुक्रवार को ही अलर्ट जारी किया गया था कि घाटी में करीब 26 आतंकी घुस गए हैं। ये आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में है।

 

 

दूसरा हमला बुदशाह इलाके में हुआ जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। वहीं कुछ ही घंटों बाद आतंकियों ने श्रीनगर के मगरमल बाग में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से तीसरा हमला किया। हालांकि इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं मोमिनाबाद बटमालू में भी ब्लास्ट हुआ था। पहले माना जा रहा था कि यहां पर भी आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया है, लेकिन बाद में जांट में खुलासा हुआ कि यहां पर टायर फटा था।  

 

 

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने पांच ग्रेनेड हमले किए, इन हमलों में सेना के कई जवान और आम नागरिक घायल हुए। इन सभी हमलों की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

Created On :   2 Jun 2018 6:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story