इस तरह के प्यार के लिए आपका शुक्रिया ह्यूस्टन : मोदी
ह्यूस्टन(टेक्सास), 22 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हाउदी, मोदी के लिए ह्यूस्टन को इसके शानदार स्वागत और प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। समारोह को यहां के एनआरजी स्टेडियम में मनाया जा रहा है, जहां 50,000 से ज्यादा लोग उनका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए जुटे हैं।
पीएमओ ने ट्वीट किया, इस तरह के प्यार के लिए ह्यूस्टन आपका शुक्रिया।
पीएमओ ने प्रधानमंत्री के हाउदी, मोदी के लिए एनआरजी स्टेडियम में लगभग 50,000 भारतीय-अमेरिकी के समक्ष वहां स्थित मंच पर पहुंचने का वीडियो भी साझा किया।
यह समारोह एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जोकि अमेरिका में सबसे बड़ा स्टेडियमों में से एक है। इसे एक गैर-लाभकारी संगठन टेक्सास इंडिया फॉरम(टीआईएफ) ने आयोजित किया है।
मोदी अमेरिका के अपने दौरे के दूसरे दिन हाउदी, मोदी में शामिल होने के लिए ह्यूस्टन में है।
Created On :   22 Sept 2019 11:30 PM IST