उप्र : लापता युवक का शव तालाब से बरामद
- उप्र : लापता युवक का शव तालाब से बरामद
बांदा, 10 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना के चौसड गांव के लापता युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मंगलवार दोपहर एक तालाब से पुलिस ने बरामद किया है।
बिसंडा की थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रतिमा सिंह ने बताया, ग्रामीणों की सूचना पर पिछले तीन दिनों से घर से लापता युवक लवलेश यादव (27) का शव चौसड गांव के ही किनारे बने एक तालाब से मंगलवार दोपहर बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया, प्रथम²ष्ट्या ऐसा लगता है कि युवक शराब के नशे में तालाब में गया और फिसलकर पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि मौत के असली कारणों की जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मृत युवक के परिजनों का आरोप है, युवक गांव के एक व्यक्ति के घर रहकर मजदूरी करता था। तीन दिन पूर्व उसी व्यक्ति से झगड़ा होने के बाद वह अचानक लापता हो गया था। लगता है कि उसकी हत्या कर शव पानी में फेंक दिया गया है।
Created On :   10 March 2020 8:00 PM IST