उप्र : घर से लापता युवक का शव तालाब में मिला
बांदा, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा शहर की नगर कोतवाली क्षेत्र के कतरावल गांव में अपने घर से दो दिन से लापता युवक का शव पुलिस ने शनिवार की शाम तालाब से बरामद किया है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने रविवार को बताया कि गुरुवार की दोपहर युवक सन्तोष सिंह (28) अपने से घर से मौसा के घर जाने के लिए निकला था, तब से वह लापता था। उसका शव शनिवार की शाम गांव के एक तालाब से बरामद किया गया है। परिजनों द्वारा हत्या कर शव फेंके जाने की शिकायत पर गांव के तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सिंह ने बताया कि तालाब में जहां पर शव मिला है, वहां भीटे में कुछ शराब की खाली बोतलें मिली है। प्रथम ²ष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शराब के नशे में तालाब में डूबकर उसकी मौत हुई होगी। फिर भी मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा।
Created On :   22 Dec 2019 3:00 PM IST