दिल्ली में मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया, विहिप बोला-राहुल की हत्या पर क्यों शोर नहीं?

The case of mob lynching in Delhi heats up, VHP said - why no noise on Rahuls murder?
दिल्ली में मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया, विहिप बोला-राहुल की हत्या पर क्यों शोर नहीं?
दिल्ली में मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया, विहिप बोला-राहुल की हत्या पर क्यों शोर नहीं?
हाईलाइट
  • दिल्ली में मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया
  • विहिप बोला-राहुल की हत्या पर क्यों शोर नहीं?

नई दिल्ली, 2 सितंबर(आईएएनएस)। दिल्ली में 23 वर्षीय राहुल नामक युवक की मॉब लिंचिंग का मामला गरमा गया है। विश्व हिंदू परिषद(विहिप) लगातार इस मुद्दे को उठाने में जुटा है। संगठन ने इंसाफ मिलने तक आंदोलन चलाने का एलान किया है। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि झारखंड में पिछले साल तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग पर देश में खूब आवाज उठी, मगर राहुल की मॉब लिंचिंग पर एक वर्ग खामोश है। विहिप ने पीड़ित परिवार के घर का दौरा न करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, झारखंड में तबरेज अंसारी नामक व्यक्ति की हत्या की घटना को दिल्ली की केजरीवाल सरकार तुरंत संज्ञान में लेकर परिवार की आर्थिक मदद और नौकरी ऑफर कर देती है। वहीं दिल्ली में ही जब 23 वर्षीय राहुल को अराजक तत्व पीट-पीटकर मार डालते हैं, फिर भी राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि न पीड़ित परिवार से मिलने जाता है और न ही आर्थिक मदद की पेशकश करता है। यह सौतेला बर्ताव क्यों?

विनोद बंसल ने कहा कि मारे गए राहुल के बूढ़े मां-बाप बीमार हैं। पत्नी और चार साल का एक बच्चा है। अब पूरे परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा? विहिप प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी दिल्ली में राहुल की सरेआम पीट-पीटकर हुई। हत्या की घटना ने बुद्धिजीवियों को बेनकाब कर रख दिया है। विहिप ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पहले की घटनाओं की तरह आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

बता दें कि दिल्ली में मॉब लिंचिंग की घटना बीते शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुई थी। जब कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में नारायणा लोहा मंडी के एमसीडी पार्क में 23 वर्षीय राहुल नामक युवक को पेड़ से बांधकर लाठी, रॉड से पीटते हुए हत्या कर दी थी। पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया था, बावजूद उसके तब तक राहुल को पीटा गया, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। इस मामले में मंगलवार को विहिप दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना और राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने जवाहर कैंप, कीर्ति नगर स्थित राहुल के घर जाकर परिवार को ढांढस भी बंधाया था।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   2 Sept 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story