सरकार ने गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक बढ़ाया

The government extended the term of Home Secretary Ajay Bhalla till August 2021
सरकार ने गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक बढ़ाया
सरकार ने गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक बढ़ाया
हाईलाइट
  • सरकार ने गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक बढ़ाया

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने शनिवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दिया है। वह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पिछले साल 22 अगस्त को गृह सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला था। उन्होंने राजीव गौबा की जगह ली थी, जो वर्तमान में कैबिनेट सचिव के रूप में सेवारत हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला के कार्यकाल को 22 अगस्त 2021 तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, तब तक विस्तार देने को मंजूरी दी है।

भल्ला गृह सचिव के रूप में नियुक्त होने से पहले गृह मंत्रालय में विशेष ड्यूटी (ओएसडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इससे पहले वह केंद्रीय ऊर्जा सचिव भी रह चुके हैं।

एकेके/आरएचए

Created On :   17 Oct 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story