पेड न्यूज मामला : जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सुनवाई आज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पेड न्यूज मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। मिश्रा को इसी वर्ष 23 जून को निर्वाचन आयोग ने तीन साल तक चुनाव लड़ने के लिए आयोग करार दिया था। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने भी दोषी करार दिया था। जिसके खिलाफ मिश्रा सुप्रीम कोर्ट गए, जहां से यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच में ट्रांसफर कर दिया गया था।
नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ यह मामला 2008 विधानसभा चुनाव के दौरान पेड न्यूज छपवाने और चुनाव खर्च का सही ब्योरा न देने पर चुनाव आयोग में दर्ज कराया गया था। यह मामला नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़े राजेंद्र भारती ने दर्ज कराया था। पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के अधिवक्ता वरुण चोपड़ा ने मंगलवार को बताया कि पेड न्यूज मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच बुधवार को सुनवाई करेगी।
यह भी पढ़े: केदारनाथ में दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, जवानों से करेंगे मुलाकात
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ मिश्रा एमपी हाई कोर्ट के ग्वालियर बेंच और हाई कोर्ट जबलपुर गए थे। नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले पूर्व विधायक राजेंद्र भारतीय ने केस को अन्य किसी हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की थी। दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने चुनाव आयोग के फैसले को सही माना। नरोत्तम मिश्रा इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए, जहां से दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच को मामले की सुनवाई के आदेश दिए गए।
Created On :   10 Oct 2017 9:42 PM IST