आंध्र प्रदेश के 10 जिलों में 4 महीनों में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश
- आंध्र प्रदेश के 10 जिलों में 4 महीनों में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश
अमरावती, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के दस जिलों में पिछले चार महीनों में 26 सितंबर तक सबसे अधिक बारिश हुई है। यहां सिर्फ विशाखापत्तनम और विजयनगरम में सामान्य बारिश हुई, जबकि श्रीकाकुलम इकलौता ऐसा जिला रहा, जहां कम मात्रा में बारिश दर्ज की गई।
1 जून से 26 सितंबर तक की अवधि में मौसम विभाग द्वारा एकत्रित किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस दक्षिणी राज्य के पांच जिलों में सामान्य मात्रा से 60 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई।
कडप्पा हुई बारिश के मामले में सबसे आगे रही, यहां 115 फीसदी अधिक बारिश हुई। इसके बाद क्रमश: अनंतपुर (83 फीसदी), चित्तूर और कुर्नूल (दोनों में 76 फीसदी) और नेल्लूर (66 फीसदी) शामिल रहे।
पांच तटीय जिलों में सामान्य की तुलना में 20 से 59 फीसदी तक अधिक बारिश दर्ज की गई। इनमें प्रकाशम (44 फीसदी), गुंटूर (55 फीसदी), कृष्णा (26 फीसदी), पश्चिम गोदावरी (41 फीसदी) और पूर्व गोदावरी (36 फीसदी) शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय क्षेत्र में विशाखापत्तनम और विजयनगरम में सामान्य बारिश हुई, जबकि श्रीकाकुलम एकमात्र ऐसा जिला है, जहां उस वक्त 25 फीसदी की कमी के साथ बारिश हुई, जब राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हुई।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   27 Sept 2020 7:31 PM IST