ढोंगी साधुओं के बाद अब जारी होगी फर्जी मौलानाओं की लिस्ट

The list of fake maulanas will now be released by aimpb
ढोंगी साधुओं के बाद अब जारी होगी फर्जी मौलानाओं की लिस्ट
ढोंगी साधुओं के बाद अब जारी होगी फर्जी मौलानाओं की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने फर्जी मौलानाओं की सूची जारी करने का फैसला किया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने के बाद पर्सनल लॉ बोर्ड ने यह फैसला लिया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसके साथ ही फर्जी बाबाओं पर शिकंजा कसने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के इस कदम की तारीफ भी की है।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली ने कहा, "आजकल टीवी पर कई सारे फर्जी मौलाना इस्लाम के बारे में गलत बयान या व्याख्या करते दिखाई देते हैं। ये मुस्लिम समुदाय और इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं। इन मौलानाओं को इस्लाम और शरियत कानून के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है। ऐसे मौलानाओं के खिलाफ शिकंजा कसा जाना चाहिए।"

मौलान खालिद ने आगे कहा कि टीवी पर बहुत से मौलाना टोपी पहन कर और दाढ़ी बढ़ा कर बोलने पहुंच जाते हैं, जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं होती। उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के समक्ष फर्जी मौलानाओं के खिलाफ प्रस्ताव रखेंगे, जिससे फर्जी मौलानाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Created On :   16 Sept 2017 8:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story