ICSC की साइंस बुक में मस्जिद को बताया प्रदूषणकारी, सोशल मीडिया पर बवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. आईसीएससी कोर्स की कक्षा 6 की साइंस बुक में मुसलमानों की इबादतगाह "मस्जिद" को नॉइस पॉल्यूशन का स्रोत बताया गया है। इसके प्रकाशित होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। तस्वीर छापने पर प्रकाशक से माफी मांगने और आगे के संस्करणों से इसे हटाने के लिए कहा जा रहा है।
दरअसल बुक में नॉइस पॉल्यूशन का एक पूरा चैप्टर है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की गई है, उसमें एक ट्रेन, कार, विमान और एक मस्जिद से नॉइस पॉल्यूशन को प्रकाशित किया गया है। तस्वीर में एक आदमी इन सभी चीजों के आगे खड़े होकर अपने कानों को बंद करता दिख रहा है। सोशल मीडिया एक्टीविस्ट ने अब एक ऑनलाइन याचिका पेश की है, जिसमें किताब वापस लेने की मांग की गई है। हालांकि आईसीएसई बोर्ड के अधिकारियों की टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन प्रकाशक ने छवि के लिए माफी मांगी है। प्रकाशक हेमंत गुप्ता ने सोशल मीडिया साइटों पर कहा, "ये सभी चिंतितों को सूचित करना है कि हम पुस्तक के बाद के संस्करणों में तस्वीर बदलेंगे।"
गुप्ता ने कहा कि इंटिग्रेटेड साइंस के प्रकाशन के पेज 202 पर नोइस पॉल्यूशन पर आधारित एक अध्याय है। उन्होंने कहा, "अगर किसी ने किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाई है तो हम माफी मांगते हैं।" गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में बॉलीवुड गायका सोनू निगम के मस्जिद पर किए गए ट्वीट पर बवाल खड़ा कर दिया था। सोनू निगम ने मस्जिद में दी जाने वाली 'अजान' पर ट्वीट कर कहा था कि सुबह मस्जिदों से आने वाली आवाज (अजान) से मेरी नींद खुल जाती है, जिसके बाद उन्हें भी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी।
Created On :   2 July 2017 2:25 PM IST